यशस्वनी शर्मा -
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (kangana Ranaut) और उद्धव सरकार के बीच रिश्ते कभी कुछ खास नहीं रहे हैं। जिस तरह से कंगना रनौत के ऑफिस पर उद्धव सरकार ने बुल्डोजर चलवाया था , उसके बाद कंगना ने उद्धव सरकार पर हमला बोला था।
अब जब उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बने हैं तो कंगना रनौत ने उन्हे बधाई दी और उनके संघर्ष को सराहया है । एकनाथ शिंदे ने जिस तरह से जमीन से उठकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद को संभाला है उसकी कंगना रनौत ने तारीफ की है। बता दें कि एकनाथ शिंदे पहले ऑटो रिक्शा चलाते थे।
हाल ही में कंगना ने उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद कहा था कि 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र में विश्वास चलता है, जिन लोगों ने सिर्फ लालच के लिए इस विश्वास को तोड़ा है उनका अंत होगा। अहम का अंत होगा।। और अंत में ऐसा ही हुआ।
हाल में महाराष्ट्र के सियासी संकट के दौरान कंगना रनौत के मुंबई में बने नए ऑफिस में तोड़फोड़ किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
कंगना (kangana Ranaut) ने कहा था कि उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) आप क्या सोचते हैं, कि मेरे घर को तोड़ककर आपने मुझसे बदला ले लिया है, आपने फिल्म जगत के माफियाओं को खुश करने के लिए यह किया है। आज मेरा घर टूटा है, कल आपका घमंड टूटेगा, यह बस समय की बात है, याद रखिएगा।
इस साल के आखरी तक कंगना रनौत फिल्म 'तेजस ' में नज़र आएगी जो साल के आखिर में रिलीज होगी। फिल्म में वह इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर का रोल प्ले करती नज़र आएगी।
अभी देखे तो कंगना अपने प्रोडक्शन वेंचर 'एमरजेंसी' में काम कर रही और फिल्म में वह इंदिरा गांधी का रोल प्ले करती नज़र आएगी। बता दें कि zee 5 पर आज धक्कड़ फिल्म की स्ट्रीमिंग हो चुकी है।