पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) के मर्डर के बाद उनके परिजनों का दर्द कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इकलौते बेटे के जाने के बाद घर सूना हो गया है। उधर मूसेवाला की म्यूजिक टीम की ओर से एक स्टेटमेंट जारी कर सिंगर के किसी भी ट्रैक को शेयर या लीक न करने की बता कही है। टीम ने इंस्टा हैंडल इस पोस्ट में चेतावनी दी है कि यदि बिना किसी परमिशन के उनके गाने को रिलीज किया गया तो संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर किए गए इस पोस्ट में लिखा है कि म्यूजिक प्रोड्यूसर्स जिनके साथ सिद्धू ने काम किया था, उन सभी से हमारी रिक्वेस्ट है कि वे पूरे या फिर अधूरे सिद्धू के किसी भी ट्रैक को साझा या रिलीज न करें। यदि सिद्धू की एक्सटेंडेड फैमिली या फिर फ्रैंड सर्कल में से भी कोई उनके किसी भी संगीत से जुड़ी जानकारी लेना चाहते हैं तो उससे भी कुछ शेयर न यिा जाए। टीम ने कहा है कि आठ जून को सिद्धू के भोग के बाद उनसे जुड़े सभी कंटेंट उनके पिता को सौंप दिए जाएं। क्योंकि वही, बेटे से जुड़े प्रोजेक्ट पर फैसले के सीधे तौर पर हकदार हैं। यदि ऐसा नहीं किया गया तो सिद्धू के काम को लीक करने वाले के खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी।
29 मई रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे सिद्धू मूसेवाला की मानसा में दिन दहाड़े गोलियों से अंधाधुध फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी। वे अपनी थार जीप से कहीं जा रहे थे, तभी कार और बोलेरो से आए हमलवारों ने उन्हें घेरकर उन पर गोलियां बरसाईं। उनकी हत्या के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक असली कातिल हाथ नहीं लगे हैं। हालांकि कई गिरफ्तारियां हुई हैं लेकिन असली कातिल कौन है, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। हमले की जांच एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स कर रही है। सिद्धू के मर्डर की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी, गोल्डी कनाडा में रहता है। बताया जा रहा है कि वो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का साथी है। लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है और मूसेवाला के मर्डर के बाद से दिल्ली पुलिस ने उसे रिमांड पर ले रखा है।
इधर मूसेवाला की हत्या को लेकर भी खुलासा हुआ है। दरअसल हत्यारे हत्या से 3 दिन पहले से मूसेवाला की रेकी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि हत्याकांड में इस्तेमाल कोरोला कार में ही रेकी की जा रही थी। पुलिस ने मूसेवाला के घर के CCTV फुटेज कब्जे में ले लिए है और अब इसकी गहनता से जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि जब कार के जरिए हत्यारों ने पीछा किया तो मूसेवाला उन्हें फोटो खिंचवाने वाले फैन समझ रहे थे... उनके साथ घायल दोस्त ने बताया कि यदि उनके पिस्टल में पूरे कारतूस होते तो शायद मूसेवाला की जान बच जाती। दरअसल मूसेवाला के साथ थार में मौजूद गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह ने इस पूरी घटना की पुष्टि की है।
मूसेवाला अपनी थार जीप खुद ड्राइव कर रहे थे। जैसे ही वे घर से महज 500 मीटर दूर मेन रोड पर पहुंचे तो उनके पीछे कार लग गई। एक दोस्त ने मूसेवाला से कहा भी कि शायद कोई हमारा पीछा कर रहा है.... और हमें रास्ता बदल लेना चाहिए... इस पर मूसेवाला बोले कि कोई फैन होगा... फोटो खिंचवाने या मिलने आ रहा होगा...। मूसेवाला ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि उनके साथ मूसेवाला के साथ पहले भी ऐसा हुआ था। हमेशा फैन उनका पीछा करते थे और जहां मूसेवाला रुकते, वहां मिलकर फोटो खिंचवा लेते।