Netflix ने किया Squid Game Season 2 का अंनाउंसमेंट, जल्द खत्म होगा फैंस का इंतजार

Squid Game Season 2 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। Netflix ने इस कोरियन वेब सीरीज के सीजन 2 की अंनाउंसमेंट कर दी है। सीरीज के डायरेक्टर ने फैंस के लिए एक खास संदेश शेयर किया है।
Netflix ने किया Squid Game Season 2 का अंनाउंसमेंट, जल्द खत्म होगा फैंस का इंतजार

Squid Game Season 2: नेटफ्लिक्स (Netflix) वेब सीरीज हो या मूवी वह फैंस को अपना दीवाना बना ही लेती हैं। ऐसी ही एक वेब सीरीज बीते साल आई। इसका नाम स्किवड गेम्स (Squid Game) था। इस वेब सीरीज ने लाखों लोगों को अपना दिवाना बना लिया था। इसका पहला सीजन धमाकेदार हिट हुआ था। जिसके बाद फैंस लंबे समय से इसके सीजन 2 का इंतजार कर रहे थे। लेकिन फैंस का यह इंतजार अब खत्म होता नजर आ रहा है। नेटफ्लिक्स (Netflix) ने Squid Game Season 2 की अनाउंमेंट कर दी है।

सोशल मीडिया पर दी सीजन 2 की जानकारी

नेटफ्लिक्स (Netflix) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें इसने Squid Game के नए सीजन की अनाउंसमेंट की है। इसके साथ ही उसने सीरीज के डायरेक्टर का एक नोट भी शेयर किया। स्किवड गेम ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- रेड लाइट... ग्रीनलाइट... स्किवड गेम सीजन 2 के साथ वापसी कर रहा है।

डायरेक्टर ने दिया फैंस को संदेश

नेटफ्लिक्स ने ट्वीटर पर Squid Game के डायरेक्टर ह्वांग डोंग-ह्युक (Hwang Dong-hyuk) ने भी इससे जुड़ा एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने फैंस से इस सीरीज से जुड़ी बातें शेयर की।

image credit - netfix

अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा की बीते साल स्किवड गेम्स के पहले सीजन को लाने में 12 साल लग गए लेकिन स्किवड गेम को नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज बनने में सिर्फ 12 दिनों का समय लगा। आगे उन्होंने लिखा कि बतौर स्किवड गेम के राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दुनिया भर में फैंस ने खूब तारीफ की। हमारा शो देखने और पसंद करने के लिए सभी फैंस का शुक्रिया। अब जी-हन और द फ्रंट मैन वापस आ रहा है, सीजन 2 आ रहा है।

Netflix ने किया Squid Game Season 2 का अंनाउंसमेंट, जल्द खत्म होगा फैंस का इंतजार
Justin Bieber: पैरेलाइज हुआ जस्टिन का आधा चेहरा, वायरस की वजह से हुई खतरनाक बीमारी

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com