100 साल में सिनेमा का सबसे बड़ा वीकेंड, Gadar-2 समेत 5 फिल्मों को देखने पहुंचे 2 करोड़ दर्शक

4 फिल्मों गदर-2, जेलर, OMG-2 और भोला शंकर ने मिलकर 400 करोड़ का बिजनेस किया है। सोमवार को प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कन्फर्म किया कि पिछले 100 सालों में कभी ऐसा नहीं हुआ।
100 साल में सिनेमा का सबसे बड़ा वीकेंड, Gadar-2 समेत 5 फिल्मों को देखने पहुंचे 2 करोड़ दर्शक
100 साल में सिनेमा का सबसे बड़ा वीकेंड, Gadar-2 समेत 5 फिल्मों को देखने पहुंचे 2 करोड़ दर्शक

इंडियन सिनेमा में 11 से 13 अगस्त का वीकेंड सबसे ऐतिहासिक बन गया है। पिछले 100 सालों में सिनेमा में ऐसा कभी नहीं हुआ।

4 फिल्म गदर-2, जेलर, OMG-2 और भोला शंकर ने मिलकर 400 करोड़ का बिजनेस किया है। पहली बार इंडियन सिनेमा के इतिहास में एक वीकेंड में 2.10 करोड़ दर्शक थिएटर में फिल्म देखने पहुंचे।

OMG-2, गदर-2 हिंदी फिल्में हैं, वहीं चिरंजीवी की भोला शंकर तेलुगु और रजनीकांत की जेलर तमिल फिल्म है।

सोमवार को प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कन्फर्म किया कि पिछले 100 सालों में कभी ऐसा नहीं हुआ। 10 साल बाद इस वीकेंड में 2 करोड़ से ज्यादा दर्शकों के थिएटर पहुंचने का रिकॉर्ड भी बना है।

रविवार को गदर-2, OMG-2, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने मिलकर 72 करोड़ का बिजनेस किया है। सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रहीं बॉलीवुड की तीनों फिल्मों ने रिकॉर्ड-तोड़ कमाई की है।

इसके साथ ही यह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला सिंगल डे भी बन गया है।

‘गदर 2’ का वीकेंड कलेक्शन 135 करोड़

सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ ने शुक्रवार को 40 करोड़ रुपए, शनिवार को 43 करोड़ रुपए और रविवार को 52 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। ‘गदर 2’ ने ओपनिंग वीकेंड पर 135 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। यह सनी देओल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

‘OMG 2’ का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 43 करोड़

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘OMG 2’ ने शुक्रवार को 10.26 करोड़ रुपए, शनिवार को 15.30 करोड़ रुपए और रविवार को 17.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। ‘OMG 2’ ने ओपनिंग वीकेंड पर 43 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

‘जेलर’ का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 146 करोड़

रजनीकांत की ‘जेलर’ फिल्म ने वीकेंड पर 146 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

‘भोला शंकर’ का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 20 करोड़

चिरंजीवी की ‘भोला शंकर’ ने ओपनिंग वीकेंड पर 20 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

100 साल में सिनेमा का सबसे बड़ा वीकेंड, Gadar-2 समेत 5 फिल्मों को देखने पहुंचे 2 करोड़ दर्शक
'लव जिहाद' पर सरकार का एक्शन, नाम बदलकर यौन संबंध बनाने पर 10 साल की सजा

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com