Gadar 2 Movie Collection: पांचवें दिन फिल्म ने रचा इतिहास, गदर 2 ने तोड़े कमाई सारे रिकॉर्ड!

Gadar 2 Movie Collections: सनी देओल-अमीशा पटेल की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने रिलीज होने के पांचवे दिन इतिहास रचते हुए कमाई के सारे रिकॉर्ड दिए। लोगों में इस फिल्म को लेकर अलग ही जुनून देखने को मिल रहा है।
पांचवें दिन फिल्म ने रचा इतिहास
पांचवें दिन फिल्म ने रचा इतिहासImage Credit- Since Independence

Gadar 2 Movie Collection: सनी देओल-अमीशा पटेल की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने रिलीज होने के पहले ही दिन गदर मचा दिया। लोगों में इसको लेकर अलग ही जुनून देखने को मिल रहा है। देश के विभिन्न सिनेमा हॉल के बाहर दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली।

वर्ष 2001 में आई फिल्म गदर के तारा सिंह को जनता ने पहले ही अपने दिलों में बसा रखा था। अब दो दशक से ज्यादा समय के बाद आई फिल्म के सीक्वल को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस पर की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

ग़दर 2 ने स्वतंत्रता दिवस पर खूब कमाई की। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फिल्म देखने गए लोगों ने सिनेमा घरों के बाहर हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लागए। फिल्म ने एक दिन में 55.4 करोड़ की कमाई की। भारतीय सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बाहर हुआ है।

'गदर 2' की पहले दिन की कमाई

बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' (Gadar 2) ने पहले दिन 40 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह आंकड़ा सनी देओल की पिछली पुरानी फिल्मों की कमाई से बहुत ज्यादा है। गदर 2 (Gadar 2) सनी देओल की हिट फिल्मों की लिस्ट में अब शामिल हो चुकी है।

सनी देओल ने अपने चालीस साल के करियर में "जीत," "घातक," "डर," "बॉर्डर," और "यमला पगला दीवाना" जैसी हिट फिल्में दी हैं।

'गदर 2' की दूसरे दिन की कमाई

दूसरे दिन 'गदर 2' ने देशभर में 43 करोड़ रुपये की कमाई की। शनिवार होने के कारण ज्यादा से ज्यादा दर्शकों ने फिल्म को देखा।

नतीजा यह हुआ कि सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'ग़दर 2' ने महज दो दिनों में 83.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।

आपको बता दें कि "गदर 2" का बजट लगभग 75 करोड़ रुपये आंका गया था। इससे पता चलता है कि महज दो दिनों में ही फिल्म ने अपनी लागत वापस कर ली

'गदर 2' की तीसरे दिन की कमाई

रविवार को भी फिल्म ने खूब धमाल मचाया। तीसरे दिन 'गदर 2' ने देशभर में 52 करोड़ रुपये की कमाई की। सिनेमा घरों के बाहर दर्शकों की भारी भीड़ दिखाई दी।

नतीजा यह हुआ कि सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'ग़दर 2' ने महज तीन दिनों में 135 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

'गदर 2' की चौथे दिन की कमाई

सोमवार को यानि फिल्म रिलीज़ होने के 4 दिन 'गदर 2' का प्रर्दशन बेहतरीन रहा।

चौथे दिन 'गदर 2' ने देशभर में 38.7 करोड़ रुपये की कमाई की। जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 173.88 करोड़ रुपए हो गई

गदर 2' की पांचवें दिन की कमाई

सनी देओल की 'गदर 2' ने पांचवें दिन 55.4 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच डाला है। पांच दिन के बाद फ़िल्म की कुल कमाई 200 करोड़ के आंकड़े से पार हो चुकी है।

पांचवें दिन फिल्म ने रचा इतिहास
100 साल में सिनेमा का सबसे बड़ा वीकेंड, Gadar-2 समेत 5 फिल्मों को देखने पहुंचे 2 करोड़ दर्शक

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com