वाहनों पर लगाना होगा फिटनेस सर्टिफिकेट, उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना‚ जानिए पूरा मामला

सभी पुराने वाहनों के लिए अपना फिटनेस प्रमाण पत्र और रजिस्ट्रेशन मार्क निर्देशित करना अनिवार्य होगा। इस कानून का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों पर बड़ा जुर्माना करने का प्रावधान भी बनाया जा रहा है।
वाहनों पर लगाना होगा फिटनेस सर्टिफिकेट, उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना‚ जानिए पूरा मामला

कुलदीप चौधरी. इंसानों के साथ - साथ निर्जीव वाहनों का फिट होना भी बेहद जरूरी है ताकि पर्यावरण को शुद्ध व स्वच्छ रखा जा सकें। इसी पहल में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक ड्रॉफ्ट नियम जारी किया है।‌ जिसके अनुसार पुराने वाहनों के लिए अपना फिटनेस प्रमाण पत्र और रजिस्ट्रेशन मार्क निर्देशित करना अनिवार्य हो जाएगा। साथ ही सरकार इस कानून का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों पर बड़ा जुर्माना करने का प्रावधान भी बना रही है।

क्या है या नया फॉर्मेट
इस फॉर्मेट में फिटनेस सर्टिफिकेट की वैधता - DD/MM/YYYY लिखी होनी चाहिए, साथ ही निचे गाड़ी की रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा होना चाहिए। फिटनेस सर्टिफिकेट का फॉर्मेट दो तरह से डिजाइन किया गया है। भारी वाहनों के लिए अलग और छोटे वाहनों के लिए अलग। ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा, ई-कार्ट और क्वाड्रिसाइकिल के लिए, यह प्रमाण पत्र विंडस्क्रीन के बाईं ओर के ऊपरी किनारे पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा, प्रमाण पत्र एरियल बोल्ड स्क्रिप्ट टाइप में नीले रंग के बैकग्राउंड पर पीले रंग में प्रदर्शित किया जाएगा। दोपहिया वाहनों यानी कि मोटरसाइकिलों के लिए, इसे वाहन के विशिष्ट भाग पर प्रदर्शित किया जाएगा।

Photo | Indian legal

कहां लगाना होगा सर्टिफिकेट

नोटिफिकेशन के अनुसार हैवी गुड्स, पैसेंजर व्हीकल्स, मीडियम गुड्स और लाइट मोटर व्हीकल्स, ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्श, ई-कार्ट और क्वाड्रिसाइकिल विंड स्क्रीन के बाई ओर ऊपर में फिटनेस सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन मार्क लगाना होगा। इसके साथ ही जिन गाड़ियों में विंड शील्ड नहीं है उनमें यह सर्टिफिकेट बॉडी पर लगाना अनिवार्य होगा, जहां से जांच के दौरान इसे आसानी से देखा जा सके।

क्या दोपहिया वाहन पर भी लगाना होगा सर्टिफिकेट
नोटिफिकेशन के अनुसार, मोटर साइकिल या दोपहिया वाहन में भी फिटनेस सर्टिफिकेट लगाना होगा। ये सर्टिफिकेट दोपहिया वाहन के उस हिस्से में लगाना है, जहां सर्टिफिकेट साफ दिख सके। ये ‘टाइप एरियल बोल्ड फॉन्ट’ में नीले रंग के बैकग्राउंड पर पीले रंग में छपा होगा।

आपत्ति व सुझाव के लिए 30 दिन

दिल्ली और हरियाणा सरकार पहले ही ये फैसला सुना चुकी हैं और 1 अप्रैल इस इस नियम को रख्ती से लागू करने वाली हैं। बता दें कि नया नियम लागू हो जाने के बाद बिना फिटनेस सर्टिफिकेट वाले पुराने वाहन अगर सड़क पर चलते पाए गए तो उन्हें तत्काल स्क्रैप होने के लिए भेज दिया जाएगा।

हालांकि मंत्रालय ने इसके लिए ड्रॉफ्ट नोटीफिकेशन जारी किया, जिसमें सभी पक्षों से 30 दिन में आपत्ति/सुझाव मांगे गए हैं। ये भी बताया जा रहा है कि 10 साल से पुराने डीजल वाहन और 15 साल से पुराने निजी वाहनों को सड़क से हटाने का आदेश भी दिया जा सकता है।
वाहनों पर लगाना होगा फिटनेस सर्टिफिकेट, उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना‚ जानिए पूरा मामला
Pakistan Blast In Peshawar: जुमे की नमाज में फिदायीन बम धमाका‚ 36 नमाजियों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com