Pakistan Blast In Peshawar: जुमे की नमाज में फिदायीन बम धमाका‚ 45 की मौत, 65 से ज्यादा घायल‚10 की हालत गंभीर

Pakistan blast in Peshawar: फिदायनी बम हमले में करीब 45 नमाजियों की मौत हो गईै। वहीं, 65 से ज्यादा लोगों के घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार ये विस्फोट पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार में स्थित एक मस्जिद में किया गया।
Pakistan Blast In Peshawar:  जुमे की नमाज में फिदायीन बम धमाका‚ 45 की मौत, 65 से ज्यादा घायल‚10 की हालत गंभीर

(Pakistan blast in Peshawar) पाकिस्तान के पेशावर शहर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के समय हुए फिदायनी बम हमले में करीब 45 नमाजियों की मौत हो गईै। वहीं, 65 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार ये विस्फोट पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार में स्थित एक मस्जिद में किया गया।

किसी ने तुरंत विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन इस्लामिक स्टेट समूह और एक हिंसक पाकिस्तानी तालिबान संगठन दोनों ने पड़ोसी अफगानिस्तान के साथ सीमा के पास स्थित क्षेत्र में इसी तरह के हमले किए हैं।

जानकारी के अनुसार शायन हैदर नाम का शख्स मस्जिद में प्रवेश करने ही वाला था उसी दौरान तेज धमाके ने उसे सड़क पर फेंक दिया।

रेस्क्यू टीम घायलों को यहां के लेडी रीडिंग अस्पताल ले जा रही है। स्थानीय लोगों ने भी घायलों को अपनी मोटरसाइकिल और कारों में लादकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस और सुरक्षा टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता का कहना है कि 10 घायलों की हालत अभी भी गंभीर है।

(REUTERS/Fayaz Aziz)

Pakistan Blast In Peshawar:  जुमे की नमाज में फिदायीन बम धमाका‚ 45 की मौत, 65 से ज्यादा घायल‚10 की हालत गंभीर
Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन में फेसिलिटी क्रेडिट लेने के लिए रोमानिया मेयर और सिंधिया की बहस, VIDEO वायरल
पाकिस्तानी अखबार 'डैन' की रिपोर्ट के मुताबिक लेडी रीडिंग के मीडिया मैनेजर असीम खान ने बताया कि अब तक 30 शवों को अस्पताल लाया जा चुका है हमले में घायल हुए 10 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है इससे घायलों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेशावर के पुलिस अधिकारी एजाज अहसान ने कहा कि दो हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों पर भी गोलियां चला दीं। हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग की घटना के बाद बम फट गया। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद पाकिस्तान में आतंकी हमले तेज हो गए हैं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इमरान खान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

पेशावर पुलिस का कहना है कि शहर के किस्सा ख्वानी बाजार में दो हमलावरों ने मस्जिद के भीतर घुसने की कोशिश की। इस दौरान हमलावरों ने वहां खड़े पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। वहीं दूसरा पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस हमले के बाद मस्जिद में धमाका हुआ।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com