I.N.D.I.A. गठबंधन के नेता का विवादास्पद बयान, अब लिपस्टिक वाली और बॉब कट वाली महिलाएं भी संसद जाएंगी

I.N.D.I.A. गठबंधन की पार्टी RJD के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण बिल पर महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। महिला आरक्षण पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह बिल शहरी अमीर महिलाओं को आगे बढ़ाने वाला बिल है। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली अब से संसद में आ जाएंगी।
महिला आरक्षण बिल पर I.N.D.I.A. गठबंधन के नेता का विवादास्पद बयान, अब लिपस्टिक वाली और बॉब कट वाली महिलाएं भी संसद जाएंगी
महिला आरक्षण बिल पर I.N.D.I.A. गठबंधन के नेता का विवादास्पद बयान, अब लिपस्टिक वाली और बॉब कट वाली महिलाएं भी संसद जाएंगी
Updated on

I.N.D.I.A. गठबंधन की पार्टी RJD के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण बिल पर महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। महिला आरक्षण पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह बिल शहरी अमीर महिलाओं को आगे बढ़ाने वाला बिल है। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली अब से संसद में आ जाएंगी।

उन्होंने कहा अगर आरक्षण देना है तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा महिलाओं को आरक्षण दें। महिला आरक्षण में कोटा के तहत कोटा देने की मांग कांग्रेस पार्टी समेत कई दल कर चुके हैं। हालांकि, उन्होंने इसके पीछे जिस तरह का तर्क दिया है उस की काफी आलोचना हो रही है।

RJD नेता सिद्दीकी पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं। कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि भारत के मुसलमान अब डरकर रहते हैं और वह अपन बच्चों को विदेश में सेटल करना चाहते हैं।

सिद्दीकी बिहार में बड़ा मुस्लिम चेहरा हैं और उन्हें लालू प्रसाद यादव के करीबी नेताओं में शुमार किया जाता है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव तक उन्होंने सभी समाजवादी लोगों से अपील की है कि वह टीवी न देखें और नेता टीवी डिबेट में हिस्सा नहीं लें।

महिला आरक्षण बिल पर I.N.D.I.A. गठबंधन के नेता का विवादास्पद बयान, अब लिपस्टिक वाली और बॉब कट वाली महिलाएं भी संसद जाएंगी
Khalistan: आतंकी पन्नू द्वारा भारत को दी गयी धमकी "अक्टूबर में वर्ल्ड कप नहीं आतंक कप होगा"
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com