हिंदी पत्रकारिता का जाना-माना चेहरा वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ की हालत गंभीर, सोशल मीडिया पर चल रही निधन की खबरों को बेटी ने नकारा

कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान विनोद दुआ और उनकी पत्नी गुड़गांव के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे
पत्रकार विनोद दुआ
पत्रकार विनोद दुआसोशल मिडिया
Updated on

डेस्क न्यूज. वरिष्ठ भारतीय पत्रकार विनोद दुआ को लंबी बीमारी के चलते आईसीयू में भर्ती कराया गया हैं। जानकारी के मुताबिक अप्रैल से लगातार उनकी तबीयत बिगड़ रही हैं और आज उन्हें गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया हैं। दूरदर्शन और एनडीटीवी जैसे न्यूज चैनलों के लिए काम करने वाले और हिंदी पत्रकारिता का जाना-माना चेहरा 67 वर्षीय विनोद दुआ ने इस साल जून में अपनी पत्नी पद्मावती 'चिन्ना' दुआ को कोरोना से खो दिया था।

'मेरे पिता की हालत बहुत गंभीर है और वह आईसीयू में हैं- मलाइका

उनकी तबीयत बिगड़ने की जानकारी देते हुए उनकी बेटी और कॉमेडियन मलाइका दुआ ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि 'मेरे पिता की हालत बहुत गंभीर है और वह आईसीयू में हैं. अप्रैल से उनकी तबीयत लगातार खराब हो रही है। उन्होंने एक असाधारण जीवन जिया है और हमें वही दिया है। उन्हें दर्द नहीं होना चाहिए। हर कोई उससे बहुत प्यार करता है और मैं आप सभी से प्रार्थना करता हूं कि वह कम से कम पीड़ित हो।

कोरोना की दूसरी लहर से छीन लिया 'चिन्ना'

दरअसल, विनोद दुआ और उनकी पत्नी को कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान गुड़गांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तभी से पत्रकार विनोद दुआ की हालत खराब चल रही हैं. चिन्ना दुआ को कोरोना के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। पेशे से रेडियोलॉजिस्ट चिन्ना दुआ का असली नाम पद्मावती दुआ था। उन्हें कोरोना से संक्रमित होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। विनोद दुआ ने 7 जून को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी पत्नी की मौत की दुखद खबर दी थी। चिन्ना दुआ ने 2019 तक करीब 24 साल तक रेडियोलॉजिस्ट के तौर पर काम किया।

Omicron: नए वैरिएंट की वजह से दक्षिण अफ्रीका में एक हफ्ते के अंदर नए केसेस 200% तक बढ़े

Like and Follow us on : Twitter Facebook Instagram YouTube

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com