G-20 in Kutch: विदेशी मेहमान करेंगे गुजराती पर्यटन स्‍थलों की सैर, परोसे जाएंगे गुजराती व्‍यंजन

G-20 in Kutch: जी-20 समूह के प्रतिनिधियों की गुजरात में 15 बैठकें होंगी। Since Independence पर जानें कैसे होगा विदेशी पावणों का स्वागत सत्कार?
G-20 in Kutch: विदेशी मेहमान करेंगे गुजराती पर्यटन स्‍थलों की सैर, परोसे जाएंगे गुजराती व्‍यंजन

G-20 in Kutch: जी-20 समूह देशों के पर्यटन कार्यकारी समूह की 7 से 9 फरवरी तक कच्‍छ में बैठक होगी। मेहमानों का स्‍वागत गुजराती कल्‍चर के अनुरूप होगा। मेहमानों को गुजराती व्‍यंजन परोसे जाएंगे और गुजरात के पर्यटन स्‍थलों के दर्शन कराए जाएंगे।

जी-20 समूह के देश ऑस्‍ट्रेलिया, अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा , चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, दक्षिण कोरिया, जापान, मेक्सि‍को, रूस, सउदी अरब, साउथ अफ्रीका, टर्की, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्‍टेट, यूरोपियन संघ के पर्यटन से जुड़े प्रतिनिधि गुजरात के कच्‍छ घोरडो के सफेद रण में 7 से 9 फरवरी को आयोजित बैठक में शामिल होंगे। मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल 7 एवं 8 फरवरी को इस बैठक में शिरकत करेंगे।

मेहमानों को परोसे जाएंगे ये व्यंजन

विदेशी मेहमानों को यहां गुजरात के कच्‍छ, सौराष्‍ट्र एवं काठियावाडी व्‍यंजन खमण, ढोकला, खांडवी, हांडवो, पात्रा, ऊंधीयू, फाफडा, जलेबी, बाजरे की रोटी, मीठी कढी, सादा - मसाला खिचडी, मेथी व दाल के पकौडे, बासुंदी, श्रीखंड आदि परोसे जाएंगे। जी20 समूह के प्रतिनिधियों की गुजरात में 15 बैठकें होंगी, इनमें कच्‍छ के अलावा अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा आदि शहरों में भी इसके आयोजन होंगे।

कच्‍छ के पर्यटन स्‍थल जाएंगे मेहमान

जी20 देशों के प्रतिनिधियों को कच्‍छ की सभ्‍यता, हस्‍तकला व पर्यटन स्‍थलों की दर्शन कराए जाएंगे। कच्‍छ के गांवों में मिट्टी व घास फूस से बने भूंगे, हस्‍तकला के नायाब नमूने, कच्‍छी चनिया-चोली, हाथ से बुने दुशाले के अलावा मिट्टी, कपडे व धातू से बने हस्‍तकाल के नमूनों भी दिखाए जाएंगे।

मेहमान कच्‍छ के सफेद रेगिस्‍तान के दर्शन कर सकेंगे वहीं कालाडूंगर, कच्‍छ विजय विलास पैलेस, श्‍यामजी कृष्‍ण वर्मा स्‍मारक, आइना महल, कच्‍छ के संग्रहालय, धोलावीरा, फ्लेमिंगो सिटी, अभयारण्‍य, मांडवी बीच आदि जगहों पर घुमाने ले जाएंगे।

G-20 in Kutch: विदेशी मेहमान करेंगे गुजराती पर्यटन स्‍थलों की सैर, परोसे जाएंगे गुजराती व्‍यंजन
Supreme Court on Prisoners: जेल में बंद कैदियों पर 'सुप्रीम' आदेश, SC ने सुनाया ये फैसला

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com