Iran सेना ने PAK में फिर की surgical strike , देखते रह गए मुनीर, आंतकी इस्माइल शाहबख्श को घुसकर मारा

News: Iran ने एक बार फिर पाकिस्तान में घुस कर Surgical Strike कर दी है।
Iran सेना ने PAK में फिर की surgical strike , देखते रह गए मुनीर, आंतकि इस्माइल शाहबख्श को घुसकर मारा
Iran सेना ने PAK में फिर की surgical strike , देखते रह गए मुनीर, आंतकि इस्माइल शाहबख्श को घुसकर मारा@Socialmedia

News: Iran ने एक बार फिर पाकिस्तान में घुस कर Surgical Strike कर दी है।  ईरान के सरकारी मीडिया के हवाले से ईरान इंटरनेशनल इंग्लिश ने बताया कि सैन्य बलों ने पाकिस्तान की सीमा में घुस कर आतंकी संगठन जैश अल-अदल के वरिष्ठ कमांडर इस्माइल शाहबख्श और उसके कुछ साथियों को मार डाला।

ईरान ने यह हमला तब किया है, जब एक महीने पहले ही दोनों देशों ने एक दूसरे पर मिसाइल दागे थे।

तब ईरान की सेना ने सीधे पाकिस्तान में आतंकी संगठन के ठिकानों पर हमला किया था। जवाब में पाकिस्तान ने भी ईरान में रॉकेट हमले किए, लेकिन इसमें पाकिस्तान के बलोचिस्तान के लोग मारे गए।

2012 में बनाया गया था जैश अल अदल

अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक 2012 में जैश अल अदल का गठन किया गया था। इसका मतलब न्याय की सेना होता है।

यह एक सुन्नी आतंकी संगठन है जो ईरान के दक्षिणपूर्वी प्रांत सिस्तान-बलूचिस्तान में काफी एक्टिव रहता है। ईरान एक शिया बाहुल्य देश है, जिस कारण वह इस आतंकी संगठन से परेशान रहता है।

पिछले कुछ वर्षों में जैश अल-अदल ने ईरानी सुरक्षा बलों पर कई हमले किए हैं। अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर में एक पुलिस स्टेशन पर हमले में 11 पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी। इसकी जिम्मेदारी जैश अल-अदल ने ली थी।

पाकिस्तान-ईरान ने एक दूसरे पर किया था हमला

पिछले महीने पाक और ईरान ने एक दूसरे के क्षेत्रों में 'आतंकी ठिकानों' पर हमला किया था। कुछ सप्ताह बाद पाकिस्तान और ईरान ने पारस्परिक रूप से सुरक्षा सहयोग का विस्तार करने पर सहमति जताई।

समझौते की घोषणा पाकिस्तान के विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी और उनके ईरानी समकक्ष होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की ओर से पाक के विदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई थी।

जिलानी ने कहा कि ईरान और पाकिस्तान दोनों गलतफहमी को काफी जल्दी सुलझा सकते हैं। हालांकि अब यह हमले दिखाते हैं कि दोनों के बीच सहमति नहीं बन पाई है।

दोनों देशों में बढ़ा था तनाव

आपको बता दें 16 जनवरी को देर रात जैश अल अदल पर ईरान ने हमला किया था। पाकिस्तान की सीमा में यह हमला मिसाइल और ड्रोन के जरिए हुआ था।

पाकिस्तान ने तब आरोप लगाया था कि हमले में दो बच्चों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान ने नाराजगी जताते हुए 17 जनवरी को अपने राजदूत को वापस बुला लिया था।

बाद में पाकिस्तान ने 18 जनवरी को हमला कर दिया था। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने ईरान में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट पर हमला किया।

Iran सेना ने PAK में फिर की surgical strike , देखते रह गए मुनीर, आंतकि इस्माइल शाहबख्श को घुसकर मारा
Himanta Biswa सरकार ने निरस्त किया Muslim marriage और Divorce law, क्या जल्द लागू होगा UCC
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com