राजनीतिक हलचल के बीच इमरान खान को याद आया भारत, बागी सांसदों पर साधा निशाना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपनी सत्ता के संकट में आने पर भारत की जमकर तारीफ की। 20 मार्च को इमरान खान ने जनसभा को संबोधित करते हुए ये बात कही। भारत और पकिस्तान के सम्बन्ध हमेशा से ही खराब रहे है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जो आए दिन भारत के खिलाफ बयान जारी करते दिखाई देते थे, आज अचानक भारत को याद करने लगे। इन दिनों इमरान खान के बुरे दिन चल रहे हैं। उनके ही सांसदों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया है, जिससे उन्हें अपनी सत्ता जाती हुई दिखाई दे रही है। ऐसी स्थिति में इमरान खान ने रविवार को जनसभा में सार्वजनिक तौर पर भारत की विदेश नीति की जमकर तारीफ की, और विपक्ष को दोबारा पार्टी में आने की सलाह दी।