Twitter की सुरक्षा पर सवाल, 20 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक; इज़राइली सिक्योरिटी रिसर्चर का दावा

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के यूजर्स का डेटा लीक होने की खबर से यूजर्स में हलचल मच गई है। बता दें कि इससे पहले भी पिछले महीने भी ट्विटर यूजर्स का डेटा लीक होने की खबरें आई थीं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर के करीब 20 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक हो गया है।
Twitter की सुरक्षा पर सवाल, 20 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक; इज़राइली सिक्योरिटी रिसर्चर का दावा
Updated on

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के यूजर्स का डेटा लीक होने की खबर से यूजर्स में हलचल मच गई है। बता दें कि इससे पहले भी पिछले महीने भी ट्विटर यूजर्स का डेटा लीक होने की खबरें आई थीं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर के करीब 20 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक हो गया है।

इस डेटा लीक में 20 करोड़ ट्विटर यूजर्स के ई-मेल आईडी शामिल हैं। ट्विटर यूजर्स के इस डेटा को ऑनलाइन हैकर फोरम पर पब्लिश किया गया है। यह जानकारी एक सिक्यॉरिटी रिसर्चर ने दी है।

डेटा लीक में 20 करोड़ ट्विटर यूजर्स के ई-मेल आईडी शामिल होने की संभावना है।
डेटा लीक में 20 करोड़ ट्विटर यूजर्स के ई-मेल आईडी शामिल होने की संभावना है।

सिक्योरिटी रिसर्चर ने साझा की जानकारी

इज़राइली साइबर सिक्योरिटी-मॉनिटरिंग फर्म हडसन रॉक के सह-संस्थापक अलोन गैल ने लिंक्डइन पर लिखा, "दुर्भाग्य से इस डेटा लीक का इस्तेमाल लक्ष्य फ़िशिंग और बहुत सारी हैकिंग के लिए किया जाएगा। यह सबसे महत्वपूर्ण लीक में से एक है।"

ट्विटर की तरफ से नहीं आई कोई आधिकारिक जानकारी

ट्विटर ने अभी तक इस लीक के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। गैल ने इस लीक की जानकारी 24 दिसंबर 2022 को ही दी थी। ट्विटर ने इस लीक पर न तो कोई बयान दिया है और न ही इस लीक पर कार्रवाई की कोई खबर है।

हैकर फोरम पर डेटा लीक का स्क्रीनशॉट भी वायरल

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने भी इस डेटा की पुष्टि नहीं की है कि इस लीक में सिर्फ ट्विटर यूजर्स का डेटा है या किसी और का। हैकर फोरम पर डेटा लीक का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया गया है। हैकर फोरम पर पोस्ट किए जाने के बाद डेटा लीक को सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया गया है।

डेटा लीक होना 2021 से शुरु हुआ

अगर आपको भी लगता है कि आपका ट्विटर डेटा लीक हो गया है तो आप Have I Been Pwned वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपकी ई-मेल आईडी लीक हुई है या नहीं। इस डेटा को लीक करने वाले हैकर की लोकेशन की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह डेटा लीक 2021 की शुरुआत में हुआ था।

Twitter की सुरक्षा पर सवाल, 20 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक; इज़राइली सिक्योरिटी रिसर्चर का दावा
Rajasthan ACB: 'भ्रष्टों' पर ऑर्डर 48 घंटे में वापस; फिर विवादित फरमान किसके इशारे पर?
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com