Russia Ukraine War - यूक्रेन बॉर्डर से भारतीय लोगों को वापस लाने की कोशिश - MEA

Russia Ukraine War - यूक्रेन बॉर्डर से भारतीय लोगों को वापस लाने की कोशिश - MEA

Russia Ukraine War Updates: रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष ने अब युद्ध का रूप ले लिया है। ऐसें में रूस ने सैन्य कार्रवाई करते हुए यूक्रेन के एयरबेस और सैन्य अड्डे पर मिसाइलों से हमला करना शुरू कर दिया है।

26 अप्रैल 1986 को यूक्रेन के चेर्नोबिल में मौजूद न्यूक्लियर पावर प्लांट में जो घटना हुई उसमें करीब 1.25 लाख लोग मारे गए थे. इस हादसे ने इतना बड़ा असर किया कि यहां दोबारा बसने की हिम्मत किसी ने भी नहीं दिखाई.

यूक्रेन संकट पर MEA की प्रेस कांफ्रेंस

विदेश मंत्रालय का कहना है कि सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने की है. वहीं मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी कुछ देर में रूस के राष्ट्रपति पुतिन से भी इस बारे में बात करेंगे.

पोलैंड के राजदूत ने यूक्रेन संकट पर कहा- रूस ग्लोबल शांति के लिए बड़ा खतरा

यूक्रेन संकट को लेकर भारत में पोलैंड के राजदूत एडम बुरकाउस्की ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा की रूस का रुख बेहद आक्रामक. हम यूक्रेन के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि रूस इस समय वैश्विक शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुका है.

चेरनोबिल पर कब्जा करने की कोशिश कर रही रूसी सेना - यूक्रेन के राष्ट्रपति का ट्वीट

यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने ट्वीट कर कहा कि रूस, चेरनोबिल को जब्त करने की कोशिश में है. यूक्रेनी राष्ट्रपति का कहना है कि 1986 की त्रासदी को दोहराया न जाए सके इसके लिए हमारे जवान अपनी जान लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह पूरे यूरोप के खिलाफ युद्ध की घोषणा है.

अमेरिका के राष्ट्रपति की G-7 से बात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन संकट पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक की साथ ही उन्होने मौजूदा हालात को लेकर G-7 से भी बात की.

यूक्रेन का दावा परमाणु पावर प्लांट पर कब्जे की रुस ने की कोशिश

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि रूस उनके चेरनोबिल परमाणु पावर प्लांट पर कब्जे की कोशिश कर रहा है. उनका कहना है कि हम रूस को रोकने के लिए जान दे रहे हैं.

रूस-यूक्रेन युद्ध पर आज रात 9:15 बजे भारत के विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इससे पहले यूक्रेन के हालात पर शाम को पीए मोदी ने सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट कमेटी के साथ बैठक की. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे.

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने में भारत पड़ोसी देशों से कर रहा संपर्क

भारत सरकार यूक्रेन में बाकी फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देश हंगरी समेत कई देशों के संपर्क में है. हंगरी स्थित भारतीय दूतावास की टीम यूक्रेन के साथ लगने वाले जोहानयी बॉर्डर की तरफ रवाना जा चुकी है.जिससे यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों को बाहर निकाला जा सके. इसके अलावा भारत सरकार पोलैंड और रोमानिया के रास्ते भी भारतीय को निकालने की प्लान बना रही है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा हम पुतिन विरोधी गठबंधन बना रहे. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ऑस्ट्रिया, जर्मनी और फ़्रांस से बात चीत की है. यह बात उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कही.वहीं जानकारी के मुताबिक जेलेंस्की ने टर्की से भी बातचीत की है.

रूस के 6 एयरक्राफ्ट और 2 हेलीकॉप्टर मार गिराए - यूक्रेन

यूक्रेन की तरफ से भी तमाम दावे किये जा रहे हैं. जिसमें यूक्रेन का कहना है कि उसने दुश्मन देश के 6 एयरक्राफ्ट और 2 हेलीकॉप्टर मार गिराए हैं.

यूक्रेन को मिला फ्रांस का साथ, कहा रूस की इस कार्रवाई के होंगे गंभीर परिणाम

गुरुवार को फ़्रांस के लोगों को संबोधित करते हुए देश के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने कहा कि फ्रांस यूक्रेन के पक्ष में खड़ा होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ रूस की इस कार्रवाई के आगामी समय में बहुत गंभीर परिणाम होंगे और इसका असर पूरे महाद्वीप पर होगा.

रूस के ख़िलाफ़ कड़े कदम उठाने को लेकर यूरोपीय संघ में नहीं एक राय

यूरोपीय संघ ने कल दोपहर ही रूस के ख़िलाफ़ प्रतिबंधों पर साइन किए थे. वहीं ताज़ा घटनाक्रम के बाद ईयू अब और अधिक प्रतिबंधों की घोषणा करने के बारे में सोच रहा है. इन आर्थिक प्रतिबंधों को बयां करने के लिए ‘गंभीर’ और ‘भारी’ जैसे भारी भरकम शब्दों का उपयोग किया जा रहा है. राजनयिकों द्वारा जर्मनी और इटली का नाम उन देशों के रूप में लिया जा रहा है जो कड़े कदम उठाने को लेकर अभी पूरी तरह हां नहीं भर पा रहे है तो वहीं लिथुआनिया और पोलेंड जैसे देश ज़्यादा दबाव बनाते दिख रहे हैं.

क्योंकि सच ये है कि रूस को नुकसान पहुंचाने वाले क़दम व्यापारिक हितों और ऊर्जा की आपूर्ति के मामले में यूरोप को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं.

एयर इंडिया के विशेष विमान से भारत पहुंचे 242 भारतीय नागरिक

यूक्रेन-रूस मामले पर कल NATO नेता करेंगे बैठक

NATO महासचिव का कहना है कि हमारे पास अपने हवाई क्षेत्र की रक्षा के लिए 100 से अधिक जेट और उत्तर से भूमध्य सागर तक समुद्र में 120 से ज्यादा जहाज हैं. गठबंधन को आक्रामकता से बचाने के लिए जो भी जरूरी होगा वह हम सब करेंगे. आगे की स्थिति पर विचार करने के लिए NATO नेता कल बैठक करेंगे.

NATO महासचिव ने कहा यूक्रेन के साथ एकजुटता से खड़ा NATO

NATO के महासचिव का कहना है कि NATO यूक्रेन के साथ एकजुटता से खड़ा है. NATO पूरी दुनिया में यूरोपीय संघ और अन्य सहयोगियों से साथ बनाकर रूस पर गंभीर आर्थिक प्रतिबंध लगाएगा।

कीव के पास हुआ यूक्रेन का सैन्य विमान क्रैश

यूक्रेन से खबर आ रही है की राजधानी कीव के पास Ukraine का एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. खबर आ रही है कि इस विमान में 14 लोग सवार थे.

पेंटागन ने कहा अमेरिका यूक्रेन में संघर्ष से बचने का रास्ता तलाश रहा

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने यूक्रेन पर रूस के 'नवीनतम आक्रमण' की घोर निंदा की साथ ही कहा कि संघर्ष को बढ़ने से रोकने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका सहयोगियों के साथ काम कर रहा है.

यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग के बीच यूक्रेन ने ये दावा किया है की यूक्रेन ने गोस्टोमेल में दो हेलीकॉप्टर मार गिराया.
मार गिराए रूस के दो हेलीकॉप्टर - यूक्रेन का दावा
यूक्रेन के शहर ओडेसा में रूसी नौसैनिकों के घुसने की खबर है। बताया जा रहा है कि रूस ने ओडेसा के तट पर हमला कर दिया है। जिसमें 18 लोगों के मारे जाने की खबर है।

Photo courtesy | AP

नाटो का कहना है कि जो भी जरुरी होगा, हम करेंगे
कीव की तरफ रूसी सेना तेजी से बढ़ रही है। इसी बीच नाटो के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक नाटो का कहना है कि 100 से ज्यादा लड़ाकू विमान हाई अलर्ट पर हैं। इसके अलावा 120 जंगी जहाज भी तैनात हैं नाटो का कहना है कि जो भी जरुरी होगा, हम करेंगे।

रूस की सैन्य कार्रवाई के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी भाषा में संबोधन करते हुए भावुक भाषण में कहा कि यूक्रेन के लोग और सरकार शांति चाहती है, लेकिन हम पर हमला होता है, हमारे देश को हमसे छीनने की कोशिश होती है... हमारी आजादी छीनने की कोशिश होती है, हमारी और हमारे बच्चों की जिंदगी छीनने की कोशिश होती है.... तो हम अपना बचाव करेंगे। जब आप (रूस) हमपर हमला करेंगे तो हमारा चेहरा देखेंगे, हमारी पीठ नहीं।

<div class="paragraphs"><p>एयर अटैक में खार्कीव शहर के कई लोग घायल हुए हैं। </p></div>

एयर अटैक में खार्कीव शहर के कई लोग घायल हुए हैं।

यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने दो रूसी सैनिकों को पकड़ लिया है। दावे को लेकर यूक्रेन ने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें दो सैनिक बंधक बनाए गए हैं।

रूस-यूक्रेन सीमा पर घटनाक्रम पल पल बदल रहा है। यूक्रेन में रूस ने सैन्य कार्रवाई की शुरुआत कर दी है। ऐसे में अब यूक्रेन और रूस दोनों तरफ से विभिन्न दावे किए जा रहे हैं। रूस के अनुसार वो सिर्फ यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है। वहीं यूक्रेन का दावा है कि हमले आम लोगों की जान जा रही है।

Reuters

यूक्रेन के राष्ट्रपति के दफ्तर के जानकारी सामने आ रही है कि रूस की तरफ से हुए हमले में 40 जवानों की मौत हो गई है। इसके अलावा दस नागरिकों के भी मारे जाने की खबर है। वहीं दूसरी तरफ ब्रिटेन के राष्ट्रपति बोरिस जॉनसन ने इस मामले में चिंता जताते हुए कहा है रूसी हमले को लेकर G-7 बात करूंगा।

हमले की शुरुआत यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में धमाके से हुई। फिलहाल यूक्रेन मे दूसरे देशों के साथ-साथ पीएम मोदी से भी मदद मांगी है। वहीं अमेरिका ने रूस को चेताया है। वहीं चीन ने मामले को शांति से सुलझाने की गुजारिश की है।
UN में रूस ने हमले पर अपना पक्ष भी रखा है। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा घोषित विशेष अभियान यूक्रेन के लोगों की रक्षा के लिए हैं, जो वर्षों से पीड़ित हैं. हमारा लक्ष्य यूक्रेन को नरसंहार से मुक्त करना है।
यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास ने कहा है कि यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को बंद करने के मद्देनजर विशेष फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है। भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। दूतावास की वेबसाइट, सोशल मीडिया पोस्ट और नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें।
यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेज़निकोव ने कहा है कि जो कोई भी हथियार चलाने में माहिर है वो रिजनल सिक्योरिटी फोर्स के रैंक में शामिल हो सकता है: रॉयटर्स

Photo Cortesy | Getty Images

यूक्रेन की सेना ने जंग के बीच बड़ा दावा किया है। इसमें कहा गया है कि यूक्रेन का Shchastya शहर वर्तमान में यूक्रेन के ही कब्जे में हैं। कहा गया है कि वहां 50 रूसी सैनिक उन्होंने मार गिराए हैं। इसके अलावा छठा प्लेन भी मार गिराया है। इससे पहले पांच प्लेन और हेलिकॉप्टर गिराने का दावा था।
रूस की सीमा से सटे खार्कीव और दूसरे शहरों में अफरातफरी का माहौल है। लोग पश्चिम की तरफ पलायन कर रहे हैं। मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विदेशी छात्र देश लौट रहे हैं।
खार्कीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे भारतीय छात्रों ने बताया है कि यह स्थिति गंभीर है और अब हम सब लौट रहे हैं। मंगलवार देर रात एयर इंडिया की एक फ्लाइट खार्कीव से करीब 242 भारतीय छात्रों को लेकर दिल्ली पहुंची है।
<div class="paragraphs"><p>रूस द्वारा कीव में पूर्वी यूक्रेन में एक सैन्य कार्रवाई के बाद, सड़क पर गिरने वाली मिसाइल के अवशेषों का निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी।</p></div>

रूस द्वारा कीव में पूर्वी यूक्रेन में एक सैन्य कार्रवाई के बाद, सड़क पर गिरने वाली मिसाइल के अवशेषों का निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी।

Source: Reuters

रूस के अटैक के बाद यूक्रेन के लोगों में राजधानी कीव को छोड़ने के लिए भगदड़ मच गई है। इसकी वजह से कीव की सड़कों पर भारी जाम लग गया है। इसी बीच यूक्रेन के सेंट्रल बैंक के गर्वनर ने कहा है कि वह कैश लिमिट सेट कर रहे हैं। इसके बाद लोग अपने अकाउंट से एक दिन में 100,000 Ukrainian hryvnia ही निकाल पाएंगे।
रूस के हमले के बाद यूक्रेन के लोगों में राजधानी कीव को छोड़ने के लिए भगदड़ मच गई है। इसकी वजह से कीव की सड़कों पर भारी जाम लग गया है।

Twitter/MichaelHolmes

यूक्रेन-रूस युद्ध से जुड़ी ताजा अपडेट्स

  • यूक्रेन के गृह मंत्री ने कहा कि रशिया के हमले में कीव में एक की मौत हुई है और एक घायल है। पूरे यूक्रेन में बमबारी जारी है।

  • रशिया ने कहा- हमने यूक्रेन के एयरबेस और एयरडिफेंस को तबाह कर दिया है। पूर्वी यूक्रेन में दो गांवों पर कब्जा भी किया है।

  • न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उसने लुहांस्क में 5 रूसी एयरक्राफ्ट और एक हेलिकॉप्टर मार गिराया।

  • यूक्रेन ने कहा है कि हम पर तीन तरफ से रूस, बेलारूस और क्रीमिया बॉर्डर की ओर से हमला हो रहा है। लुहांस्क, खारकीव, चेरनीव, सुमी और जेटोमिर इलाकों पर हमले जारी हैं।

  • यूक्रेन से भारतीयों को लाने के लिए गई एयर इंडिया की फ्लाइट वापस लौट आई है। फ्लाइट को नोटिस टू एयर मिशन यानी NOTAM भेजा गया था यानी फ्लाइट के दौरान खतरे की आशंका जाहिर की गई थी।

  • यूक्रेन में मार्शल लॉ लागू यानी वहां की कानून-व्यवस्था अब सेना ने अपने हाथ में ले ली है।

  • यूक्रेन की राजधानी कीव में कई जगहों पर बम धमाके हुए हैं। कीव एयरपोर्ट को खाली कराया गया।

Photo | Alexander Ermochenko/Reuters

यूक्रेन ने जवाब दिया कि हम अपना बचाव करेंगे और जीतेंगे
हमले के तुरंत बाद यूक्रेन ने एक बयान जारी किया। विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा, 'हम अपना बचाव करेंगे और युद्ध जीतेंगे। पुतिन ने अभी-अभी यूक्रेन पर हमला किया है। यूक्रेन के शांतिप्रिय शहरों पर हमले हो रहे हैं। यह रूस का आक्रामक व्यवहार है और इसी के कारण यह हमला हुआ है। दुनिया को पुतिन को रोकना चाहिए। यह वह समय है जब दुनिया को कार्रवाई करनी है।

Photo | AP

Russia Ukraine War - यूक्रेन बॉर्डर से भारतीय लोगों को वापस लाने की कोशिश - MEA
पुतिन की अलग राज्य की मान्यता देने की ये है रणनीति, यूक्रेन के लुहांस्क-डोनेट्स्क में घुसी रूसी सेना, रूस के अटैक की बड़ी संभावना
पुतिन की अमेरिका और नाटो को धमकी
इधर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने आखिरकार यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान कर ही दिया। व्लादिमिर पुतिन ने गुरुवार सुबह रूसी टेलिविजन पर एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम यूक्रेन में स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन शुरू कर रहे हैं, जिसका मकसद डिमिलिटराइजेशन है। हमारा मकसद पूरे यूक्रेन को हथियाना नहीं है। पुतिन ने नाम लिए बगैर अमेरिका और NATO को भी धमकी दी। उन्होंने कहा कि हमारे ऑपरेशन में दखल देने वालों को अंजाम भुगतना होगा।

Yuri Kochetkov/Pool Photo via AP

CNN की रिपोर्ट मानें तो पुतिन के इस बयान के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव के पास कई धमाके सुनने की सूचना है। इसके अलावा विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके से भी धमाके की खबरें आ रही हैं।
बाइडेन बोले- रूस की हिमाकत का खामियाजा इंसानियत भुगतेगी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पुतिन की घोषणा के तुरंत बाद इस कदम की निंदा की। बाइडेन ने कहा- पुतिन के फैसले के बहुत बुरे नतीजे होंगे। इस फैसले का खामियाजा मानवाता को भुगतना पड़ेगा, लोगों की जिंदगी तबाह हो जाएगी। इस हमले से हुई तबाही और इससे होने वाली मौतों की संख्या के लिए अकेले रूस जिम्मेदार होगा। अमेरिका और उसके सहयोगी इस समय एकजुट हैं और इस फैसले का निर्णायक जवाब देंगे। दुनिया रूस को जवाबदेह ठहराएगी।
पुतिन ने यूक्रेनी सेना से हथियार डालने की अपील की
पुतिन ने टेलीविजन पर अपने बयान में कहा- हम यूक्रेन की सेना से अपने हथियार डालने की अपील करते हैं। यूक्रेन की सेना ने रूस को डरा दिया है और यह सब नव-नाजी लोगों के इशारे पर हो रहा है। हम यह कदम पूर्वी यूक्रेन में 2014 में बने अलगाववादी इलाकों के इशारे पर ही उठा रहे हैं जिन्होंने हमसे मदद मांगी।
हमारा मकसद नरसंहार पीड़ित विद्रोहियों की रक्षा करना है : पुतिन
हमारा मकसद उन लोगों की रक्षा करना है जो पिछले 8 वर्षों से यातना और नरसंहार के शिकार हो रहे हैं। इसके लिए हम यूक्रेन में डीमिलिटराइजेशन का कदम उठा रहे हैं। हम उन लोगों को अदालत में ले जाएंगे जिन्होंने जनता के खिलाफ खूनी अपराध किए हैं। इसमें रूसी संघ के लोग भी शामिल हैं।
<div class="paragraphs"><p>बाइडेन ने कहा- पुतिन के फैसले के बहुत बुरे नतीजे होंगे। इस फैसले का खामियाजा मानवाता को भुगतना पड़ेगा, लोगों की जिंदगी तबाह हो जाएगी। इस हमले से हुई तबाही और इससे होने वाली मौतों की संख्या के लिए अकेले रूस जिम्मेदार होगा।</p></div>

बाइडेन ने कहा- पुतिन के फैसले के बहुत बुरे नतीजे होंगे। इस फैसले का खामियाजा मानवाता को भुगतना पड़ेगा, लोगों की जिंदगी तबाह हो जाएगी। इस हमले से हुई तबाही और इससे होने वाली मौतों की संख्या के लिए अकेले रूस जिम्मेदार होगा।

पुतिन ने कहा: यूक्रेन और रशिया के बीच कोई आया तो वो अंजाम भुगतेगा
अगर किसी ने यूक्रेन और रूस के बीच हस्तक्षेप करने की कोशिश की, हमारे लोगों और हमारे देश को डराने की कोशिश की, तो उन्हें बताएं कि रूस तुरंत जवाब देगा और उन्हें ऐसे परिणाम भुगतने होंगे जिनकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। हम किसी भी तरह की स्थिति के लिए तैयार हैं।
UN में रूस के खिलाफ आ सकता है प्रस्ताव
पुतिन ने अटैक की घोषणा UNSC की बैठक की बीच की है। यह बैठक रूस-यूक्रेन तनाव पर ही चल रही है, वहीं अब रूस पर कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया जा सकता है। US सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के पूर्व निदेशक डेविड पेट्रियस ने कहा ​है कि कोल्ड वॉर खत्म होने के बाद पुतिन ने NATO को सबसे बड़ा उपहार दे दिया है। इस खतरे की वजह से NATO फिर से एकजुट हो गया है। पुतिन रूस को महान बनने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपनी हरकत से NATO को फिर से महान बना डाला है।
यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों में विस्फोट की घटनाएं
पुतिन के बयान के बाद यूक्रेन और राजधानी कीव के विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में बड़े विस्फोटों की खबरें आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रामातोस्क में 2 धमाकों की आवाज सुनी गई है।
रूसी सैनिक क्रीमिया के रास्ते यूक्रेन में प्रवेश कर रहे हैं। सीमा पर दो लाख से ज्यादा रूसी सैनिक तैनात हैं। पुतिन ने यह घोषणा यूएनएससी की बैठक के बीच में की। यह बैठक सिर्फ रूस-यूक्रेन तनाव पर चल रही है, अब रूस पर कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया जा सकता है।
रूस ने कहा यूक्रेन के शहर हमारा निशाना नहीं, हम सिर्फ सैन्य ठिकाने तबाह कर रहे हैं
यूक्रेन में मिसाइल हमले और धमाकों के बीच रूस ने बयान जारी किया है। रूस ने कहा कि हमारे निशाने पर यूक्रेन के शहर नहीं है। हमारे हथियार यूक्रेन के सैन्य ठिकानों, एयरफील्ड, एयर डिफेंस फैसिलिटीज और एविएशन को तबाह कर रहे हैं। यूक्रेन की जनता पर कोई खतरा नहीं है।
<div class="paragraphs"><p>यूक्रेन की संसद में नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की</p></div>

यूक्रेन की संसद में नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की

रूसी हमले के चलते यूक्रेन की संसद में नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की गई है। इमरजेंसी की घोषणा के साथ ही यूक्रेन ने अपने 30 लाख नागरिकों को तुरंत रूस छोड़ने के लिए कहा है। रूस ने बुधवार को यूक्रेनी बैंकों और रक्षा, विदेश, आंतरिक सुरक्षा जैसी अहम वेबसाइट पर साइबर अटैक किया। डिप्टी पीएम फेदोरोव ने कहा रूस को मुंहतोड़ जवाब देंगे।
Russia Ukraine War - यूक्रेन बॉर्डर से भारतीय लोगों को वापस लाने की कोशिश - MEA
पुतिन की अलग राज्य की मान्यता देने की ये है रणनीति, यूक्रेन के लुहांस्क-डोनेट्स्क में घुसी रूसी सेना, रूस के अटैक की बड़ी संभावना

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com