Twitter: फिर से शुरू हो रहा Blue Paid Service; जानें क्या है Elon Musk की योजना

माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर एक बार फिर अपना ब्लू पेड सब्सक्रिप्शन शुरू करने जा रहा है। ट्विटर इस प्रीमियम सर्विस को एक महीने के अंतराल के बाद 12 दिसंबर से शुरू कर रहा है।
Twitter: फिर से शुरू हो रहा Blue Paid Service; जानें क्या है Elon Musk की योजना
Updated on

माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर एक बार फिर अपना ब्लू पेड सब्सक्रिप्शन शुरू करने जा रहा है। ट्विटर इस प्रीमियम सर्विस को एक महीने के अंतराल के बाद शुरू कर रहा है। कंपनी ने शनिवार को इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि वह सोमवार यानी 12 दिसंबर 2022 से अपनी प्रीमियम 'ब्लू पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस' को फिर से लॉन्च करने जा रही है।

हर महीने देना होगा एक निश्चित शुल्क

अक्टूबर के महीने में दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलोन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था। इस डील के बाद मस्क ने ऐलान किया था कि वह आम लोगों को भी ब्लू टिक देंगे। इसके साथ ही जिन लोगों के खाते सत्यापित हैं, उन्हें भी हर महीने एक निश्चित शुल्क देना होगा।

'ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन' के लिए कितना चार्ज करना होगा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामान्य फोन में ट्विटर की ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस लेने वालों को 8 डॉलर प्रति माह की फीस देनी होगी। वहीं, आईफोन यूजर्स को इसके लिए हर महीने 11 डॉलर चुकाने होंगे। ऐसे में आईफोन यूजर्स को ब्लू टिक सर्विस के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी।

ट्विटर ने ब्लू टिक को एक पेड सर्विस में बदला

आपको बता दें कि पहले ट्विटर कंपनियों, राजनेताओं, मशहूर हस्तियों, पत्रकारों सहित कई मशहूर हस्तियों को बिना किसी शुल्क के ब्लू टिक देता था, लेकिन मस्क के अधिग्रहण के बाद ट्विटर ने ब्लू टिक को एक पेड सर्विस में बदल दिया है। अब कोई भी व्यक्ति शुल्क देकर भी ट्विटर का ब्लू टिक ले सकता है।

कंपनी ब्लू पेड सर्विस पहले ही शुरू कर चुकी है

इससे पहले भी कंपनी ने एक के बाद एक ब्लू पेड सर्विस शुरू करने की कोशिश की थी, लेकिन इसके चलते कई लोगों ने फीस देकर ट्विटर पर फेक अकाउंट वेरिफाई करवा लिए। इससे ट्विटर पर फेक अकाउंट्स की संख्या तेजी से बढ़ी थी।

इसके बाद काफी विवाद हुआ था। मालूम हो कि दुनिया की अग्रणी फार्मेसी कंपनी एली लिली (एलएलवाई) के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया गया था। जिसके बाद महज 8 डॉलर देकर उनका सत्यापन कराया गया।

इसके बाद इस फर्जी अकाउंट ने ट्वीट किया, 'इंसुलिन अब फ्री है'। यह ट्वीट गुरुवार को एक फेक अकाउंट से किया गया था। इसके बाद कुछ निवेशकों ने इसे देखा और इसे सच मान लिया।

Twitter: फिर से शुरू हो रहा Blue Paid Service; जानें क्या है Elon Musk की योजना
Mumbai: महिला से छेड़छाड़, चलती कैब से 10 की मासूम को फेंका, मौत
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com