आज कल लोग गोरा होने के लिए लोग फेयरनेस क्रीम का बहुत ही तेजी से इस्तेमाल कर रहे है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी की गोरे करने वाली क्रीम आपकी किडनी भी खराब कर सकती है।
मेडिकल जनरल इंटरनेशनल कि एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है, फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करने से किडनी की समस्या हो सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में किडनी कि समस्या बढ़ती जा रही है, इसकी वजह फेयरनेस क्रीम बताई जा रही है।
बता दें कि भारत में गोरेपन को एक अलग ही महत्व दिया जाता है। यही वजह है कि गोरेपन के क्रीम का बाजार काफी फल-फूल रहा है।
मेडिकल जनरल इंटरनेशनल के मुताबिक इन क्रीमों में पारा भारी मात्रा में पाया जाता है, जिससे किडनी को नुकसान पहुंचता है। केरल के एआईएमएस अस्पताल के डॉ. सजीश शिवदास ने बताया कि पारा स्किन के माध्यम से अवशोषित हो जाता है और गुर्दो के फ़िल्टर को नुकसान पहुंचाता है।
इसकी वजह से नेफ्रोटिक सिंड्रोम के मामलों में बढ़ोत्तरी होती है। वहीं फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करने वाले लोगों का कहना है कि क्रीम का इस्तेमाल बंद करने से फेस पहले से भी ज्यादा काला हो जाता है।
एस्टर एमआईएमएस अस्पताल में मरीजों में अक्सर थकान, हलके सूजन, और यूरिन में झाग बढ़ने जैसे लक्षण पाए गए। डॉक्टरों का कहना है कि ये सिर्फ त्वचा की देखभाल या गुर्दो कि समस्या का मुद्दा नहीं है बल्कि एक संकट है। त्वचा पर लगाया जाने वाला पारा बहुत नुकसान पहुंचाता है। आप सोचिये अगर इसका सेवन किया जाए तो परिणाम कितने घातक हो सकते है।