ऑक्सीजन सपोर्ट पर सांस लेते-लेते खाना बना रही मां, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

ऑक्सीजन सपोर्ट पर सांस लेते-लेते खाना बना रही मां, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

दुनिया की हर मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती है। मां की ममता की बराबरी किसी ओर से करना एकदम बेमानी है, क्योंकि मां को ईश्वर का दर्जा दिया जाता है। मां किसी भी हाल में हों पर वो अपने बच्चे का ख्याल रखना नहीं भूलती। मां मुश्किल से मुश्किल हालत में अपने बच्चों पर प्यार लुटाती रहती हैं।

 सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर : दुनिया की हर मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती है। मां की ममता की बराबरी किसी ओर से करना एकदम बेमानी है, क्योंकि मां को ईश्वर का दर्जा दिया जाता है। मां किसी भी हाल में हों पर वो अपने बच्चे का ख्याल रखना नहीं भूलती। मां मुश्किल से मुश्किल हालत में अपने बच्चों पर प्यार लुटाती रहती हैं।

सोशल मीडिया पर भी मां को लेकर अक्सर खूब सारी पोस्ट वायरल होती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट की दुनिया में बहस छिड़ गई।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीर

 सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर :  सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हो रही है, उसमें एक महिला किचन में गैस के सामने खड़ी होकर खाना बना रही है जबकि उन्हें ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ है और उनके पास में ही एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखा हुआ है। इसे देखने के बाद साफ पता लग रहा है कि तस्वीर में दिख रही महिला बीमार हैं, इसके बावजूद वे काम कर रही हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'निस्वार्थ प्रेम 'मां'। वह अपनी ड्यूटी कभी नहीं छोड़ती है।'

मां ऑक्सीजन सपोर्ट पर और उनसे काम करा रहे हैं

फिलहाल ये भी साफ नहीं हो पाया कि तस्वीर में दिख रही बीमार महिला के इस हाल में खाना बनाने का क्या कारण है, इन बातों के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन इसके बावजूद लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं। ट्विटर पर लोग इस तस्वीर को शेयर करते हुए अपनी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं। एक यूज़र ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि 'वह कौन पागल है जो अपनी बीमार मां या बीवी से भी काम करवा रहा है और वो भी तब जब मां ऑक्सीजन सपोर्ट पर हों।'

सोशल मीडिया पर सही गलत की शुरू हुई बहस

इस तस्वीर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर सही गलत की बहस शुरू हो गई। तस्वीर शेयर करने वाले ने बीमार होने की स्थिति में भी मां द्वारा काम किए जाने को बड़ा त्याग माना है और इसे गर्व के साथ लोगों से साझा किया। वहीं कई लोगों का ये सवाल है कि आखिर कोई अपनी बीमार मां को किचन में काम करने के लिए कैसे छोड़ सकता है ? हालांकि इस तस्वीर का असली स्रोत क्या है, ये तस्वीर किसकी है। इस बारे में किसी तरह की पुष्टि नहीं हो सकीं।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com