'आदिपुरुष' तोड़ेगी सिनेमाघरों में दम? रावण और हनुमान के लुक व ड्रेस पर विवाद, सोशल मीडिया पर भी विरोध

Adipurush News: ‘आदिपुरुष’ मूवी का टीजर लॉच होते ही कंस्ट्रोवर्सी बढ़ गई है। मूवी में रावण और हनुमान के लुक को लेकर मेकर्स घिरते नजर आ रहे है। MP के गृह व कानून मंत्री ने फिल्म के डायरेक्टर को मूवी से दृश्यों हटाने को लेकर चेतावनी दी है।
Adipurush- Since Independence
Adipurush- Since Independence

साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही विवाद शुरू हो गया है। फिल्म के टीजर में राम और सीता के रोल में प्रभास और कृति सेनन को पसंद किया जा रहा है, लेकिन रावण के रोल में सैफ अली खान और हनुमान के रोल में देवदत्त गजानन नागे के लुक को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की जा रही है। मध्य प्रदेश के गृह एवं कानून मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी आदि पुरुष को लेकर नाराजगी व्यक्त की हैं। उन्होंने डायरेक्टर को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, मैंने आदिपुरूष का टीज़र देखा है। बहुत गलत है। हमारे भगवानों का ऐसा चित्रण नहीं करना चाहिए।

मिश्रा ने आगे कहा कि हनुमान चालीसा में लिखा है कि 'कानन कुंडल कुंचित केसा, हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजे कांधे मूंज जनेऊ साजे' यानी हनुमान जी के वस्त्रों तक का जिक्र है, लेकिन यह इन्होंने क्या पहना दिखाया है हनुमान जी को?

उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधते हुए कहा कि हर बार इनको हमारे ही भगवान क्यों दिखते हैं? किसी और के भगवान पर यह फिल्म क्यों नहीं बनाते? है हिम्मत?

फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत को पत्र लिखने वाला हूं- मिश्रा

MP के गृह, जेल और कानून मंत्री मिश्रा ने बताया कि मैं फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत को पत्र लिखने वाला हूं कि इस फ़िल्म के ऐसे दृश्यों को हटाया जाए। अगर वह नहीं हटाएंगे तो हम कानूनी कार्रवाई पर भी विचार करेंगे। 

मीडिया ने जब नरोत्तम मिश्रा से पूछा कि आखिर बॉलीवुड उनके निशाने पर क्यों रहता है तो जवाब में गृहमंत्री बोले- ''अब मेरे कहने से थोड़ी वह ऐसी फिल्में बनाते हैं? मैं थोड़े ही बोलता हूं। अब गलत दिखाएंगे तो बोलूंगा न।''

Adipurush- Since Independence
Adipurush- Since Independence

रावण के अवतार को लेकर उठे सवाल

अब अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने फिल्म में सैफ अली खान के लुक की निंदा की है। उन्होंने कहा, 'भगवान शिव के अनन्य भक्त लंकापति रावण की भूमिका में दक्षिण भारत की फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान का चित्रण ऐसे किया गया है जैसे आतंकी खि‍लजी या चंगेज खान या औरंगजेब है। माथे पर ना हीं तिलक है ना ही त्रिपुंड। हमारे पौराणिक चरित्रों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं।'

सैफ को यूजर्स खूब कर रहे ट्रोल

फिल्म में सैफ अली खान का लुक इतना खतरनाक दिखाया गया है कि दाढ़ी में उनके रावण लुक को देख फैंस सवाल खड़े रहे हैं। एक यूजर्स ने तो ट्रोल करते हुए यहां तक कह दिया कि वह फिल्म में रावण बने हैं या फिर बाबर या अलाउद्दीन खिलजी। यही नहीं, कुछ यूजर्स उन्हें रावण की बजाय ‘चीप मुगल’ भी कह दिया। सैफ अली खान की सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ाई जा रही है। यही नहीं, कुछ लोग टी-सीरीज को भी निशाने में ले रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि टी-सीरीज अच्छी फिल्मों को खराब कर रहा है। ‘आदिपुरुष’ फिल्म की घोषणा होते ही फिल्म की झलक पाने के लिए बेसब्र फैंस का रिएक्शन सैफ और फिल्म दोनों को मुश्किल में डाल रहा है।

Adipurush- Since Independence
Adipurush- Since Independence

इसके अलावा बीजेपी की प्रवक्ता और मालविका ने भी आदिपुरुष के बारे में बात की है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिखा, 'वाल्मीकि के रावण, इतिहास के रावण, लंकाधिपति, महाशिव के भक्त जो 64 कलाओं में माहिर थे। जिन्होंने 9 ग्रहों को अपने सिहांसन में जड़वाया था। थाईलैंड के लोग कितनी खूबसूरती से रामायण के लिए नाचते है तो फिर इस कार्टून को बनाने की क्या जरूरत थी। मैं मानती हूं कि ये सही में तैमूर का पिता है। बॉलीवुड के लोग कितने बेवकूफ हैं। थोड़ी सी रिसर्च भी नहीं कर सकते।'

Adipurush- Since Independence
BIHAR: सम्राट अशोक के शिलालेख पर बन गई मजार, मूक-बधिर बनी नीतीश सरकार

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com