Budget 2022- सस्ता-महंगा क्या : कपड़े-जूते समेत ये सामान हुआ सस्ता, जानिए किस सामान की चुकानी होगी ज्यादा कीमत

बजट पेश होने के बाद कुछ सामान महंगा हो जाएगा तो कुछ सामान सस्ता। तो आपको बताते हैं कि इस बार के बजट में कौन-कौन से सामान की कीमतों में कटौती आ जाएगी और कौन से सामान की दरों में इजाफा हो जाएगा।
Budget 2022- सस्ता-महंगा क्या : कपड़े-जूते समेत ये सामान हुआ सस्ता, जानिए किस सामान की चुकानी होगी ज्यादा कीमत

image | financial express

Updated on
Budget 2022: वित्तमंत्री सीतारमण ने मंगलवार को अपना चौथा बजट पेश किया है। आज के बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। बजट पेश होने के बाद कुछ सामान महंगा हो जाएगा तो कुछ सामान सस्ता। तो आपको बताते हैं कि इस बार के बजट में कौन-कौन से सामान की कीमतों में कटौती आ जाएगी और कौन से सामान की दरों में इजाफा हो जाएगा।
मोबाइल के चार्जर, फोन कैमरा लैंस, ट्रांसफॉर्मर आदि सस्ते होंगे
बजट में इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया गया है। वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन चार्जर, मोबाइल फोन कैमरा लेंस, ट्रांसफॉर्मर इत्यादि के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए इन पर ड्यूटी कंसेशन देने की घोषणा की है।

सस्ता कौनसा सामान हुआ

  • विदेश से आने वाली मशीनें सस्ती होंगी

  • कपड़ा और चमड़े का सामान सस्ता होगा

  • खेती के उपकरण सस्ते होंगे

  • मोबाइल- चार्जर

  • जूते -चप्पल

  • हीरे के गहने

  • पैकेजिंग के डिब्बे

  • जेम्स एंड ज्वैलरी

स्टील स्क्रैप इम्पोर्ट सस्ता हो जाएगा
छोटे और मझोले उद्योगों को राहत देते हुए वित्त मंत्री ने बजट में स्टील स्क्रैप (कबाड़) पर मिलने वाली कस्टम ड्यूटी छूट को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है। इससे MSME सेक्टर में कबाड़ से स्टील उत्पाद बनाने वालों को आसानी होगी।

महंगा कौनसा सामान हुआ

  • छाता

  • कैपिटल गुड्स

  • बिना ब्लेंडिंग वाले फ्यूल

  • इमिटेशन ज्वैलरी

रत्न-आभूषण कस्टम ड्यूटी घटने से सस्ते होंगे
रत्न और आभूषण इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कट और पॉलिश डायमंड के साथ रत्नों पर कस्टम ड्यूटी को 5% कर दिया है। सिंपली सोन्ड डायमंड पर अब कोई कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी।
ज्वैलरी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कट और पॉलिश डायमंड के साथ रत्नों पर कस्टम ड्यूटी को 5% कर दिया है। वहीं सिंपली सोन्ड डायमंड पर अब कोई कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी। महंगी होने वाली चीजों की बात करें तो सरकार ने छाते पर ड्यूटी बढ़ाकर 20% कर दी है। यानी इंपोर्टेड छाते महंगे हो जाएंगे।
इंपोर्ट ड्यूटी क्या है?
इंपोर्ट ड्यूटी को कस्टम ड्यूटी, टैरिफ, इंपोर्ट टैक्स या इंपोर्ट टैरिफ भी कहते हैं। इंपोर्ट ड्यूटी के दो मकसद होते हैं- सरकार के लिए आय जुटाना और लोकल लेवल पर प्रोड्यूस होने वाले सामान को मार्केट में फायदा दिलाना। इंपोर्ट ड्यूटी वह टैक्स है जिसे किसी दूसरे देश से आने वाले सामान (इंपोर्ट) पर वसूला जाता है। इंपोर्ट ड्यूटी कितनी लगेगी, यह सामान की कीमत के साथ-साथ सामान किस देश का है, इसके साथ ही कई अन्य चीजों पर भी निर्भर करता है।
Budget 2022- सस्ता-महंगा क्या : कपड़े-जूते समेत ये सामान हुआ सस्ता, जानिए किस सामान की चुकानी होगी ज्यादा कीमत
Budget 2022 LIVE: आम आदमी फिर मायूस, टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं‚ शिक्षा, हेल्थ, किसान सहित सब को बजट से क्या मिलाॽ, जानिए सबकुछ
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com