UP: मंत्री ने खुरची सड़क तो निकली मिट्टी, 34 करोड़ की सड़क की खुली पोल

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 15 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने आदेश जारी किया है। इसी के चलते जब लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद मौके पहुंचे तो सड़क खुरचने से लेबल ही उखड़ गया और मिट्टी निकल आयी।
UP: मंत्री ने खुरची सड़क तो निकली मिट्टी, 34 करोड़ की सड़क की खुली पोल

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद सड़कों की गुणवत्ता जानने के लिए दौरे पर रहे। इस दौरान मंत्री कानपुर पहुंचे, जहां 34 करोड़ की लागत से बनी सड़क का निराक्षण किया। मंत्री जितिन प्रसाद ने सड़क को खुरचा तो सड़क की लेबल उखड़ गई और मिट्टी निकल आई। जिससे घटिया निर्माण की पोल खुद ही खोल खुल गई।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सभी सड़कों को 15 नवंबर तक गड्ढामुक्त करने आदेश जारी किया है। इसी सवाल का जवाब जानने लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद उत्तर प्रदेश के जिलों में सड़कों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान मंत्री जितिन प्रसाद सोमवार को कानपुर पहुंचे। जहां मंत्री जी ने खुरची सड़क और निकल आयी मिट्टी। खुद ही सड़क के घटिया निर्माण की पोल खुल गयी।

अधिकारी रोड की गुणवत्ता बताते रहे सही

मंत्री जितिन प्रसाद के निरीक्षण पर पहुंचने से पहले ही वहां से  बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मंत्री जितिन प्रसाद से पनकी में बनी रोड का सही ढंग से निर्माण ना होने की शिकायत की थी। जबकि मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी रोड की गुणवत्ता को सही बताते रहे। मंत्री जितिन ने बीजेपी विधायक और अधिकारी के बीच आपस में बात बढ़ती देख मंत्री खुद रोड का निरीक्षण करने के लिए 10 किलोमीटर दूर पनकी पहुंच गए।

मंत्री जी ने खुरची सड़क और निकल आयी मिट्टी

मंत्री जितिन प्रसाद ने भाटिया चौराहे से पनकी मंदिर तक बनी सड़क का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी और पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। मंत्री सड़क पर चलते-चलते एक जगह रुक गये और उंगली से सड़क को खंगालकर सड़क का निरीक्षण करने लगे।

मंत्री जितिन प्रसाद ने जैसे ही सड़क खंगाली, सड़क का लेबल उखड़ गया और मिट्टी निकल आई। सड़क की हालत देख मंत्री जितिन प्रसाद अधिकारियों पर भड़क गए। उन्होंने पूछा कि ठेकेदार कहां है? ठेकेदार पर कार्रवाई करें, मुझे पूरी रिपोर्ट चाहिए। बताया जा रहा है कि इस पक्की सड़क का निर्माण 34 करोड़ की लागत से किया गया था।

गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा- सीएम योगी

लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद का कहना है कि सड़कों को लेकर सीएम योगी जी का सीधा निर्देश है, गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा, जीरो टॉलरेंस पर ही काम होगा, ऐसे में जो भी दोषी होगा, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

UP: मंत्री ने खुरची सड़क तो निकली मिट्टी, 34 करोड़ की सड़क की खुली पोल
Letter to LG: सुकेश चंद्रशेखर के लेटर बम से APP 'बेनकाब', सत्येंद्र जैन और केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें; जानें चिट्ठी का 'काला चिट्ठा'

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com