आतंक की शाह को सीधी चुनौती! बैंक मैनेजर पर फायरिंग के बाद जम्मू-कश्मीर में DG की हत्या

आतंकवादी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने हत्या के करीब 10 घंटे बाद मंगलवार सुबह लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली। पीएएफएफ ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी। बता दे कि गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे के बीच सोमवार देर रात डीजी जेल (जेल महानिदेशक) हेमंत लोहिया की उनके ही घर में हत्या कर दी गई।
आतंक की शाह को सीधी चुनौती! बैंक मैनेजर पर फायरिंग के बाद जम्मू-कश्मीर में DG की हत्या
Updated on

गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे के बीच सोमवार देर रात डीजी जेल (जेल महानिदेशक) हेमंत लोहिया की उनके ही घर में हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उसके शव को जलाने का भी प्रयास किया गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना को उसके अपने नौकर यासिर ने अंजाम दिया। यह आतंकी डीजी के घर में नौकर के तौर पर रह रहा था।

आतंकवादी संगठन पीएएफएफ ने ली हत्या की जिम्मेदारी

आतंकवादी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने हत्या के करीब 10 घंटे बाद मंगलवार सुबह लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली। पीएएफएफ ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी। यह संगठन जैश से जुड़ा है। इसने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि गृह मंत्री को यह हमारा छोटा सा तोहफा है। हम कभी भी, कहीं भी किसी को भी मार सकते हैं।

आतंकी (नौकर) फरार, तलाश जारी

घटना के बाद से यासिर फरार है। पुलिस ने यासिर की तलाश शुरू कर दी है। जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि लोहिया का गला काटा गया है। उनके शरीर पर जलने के निशान भी मिले हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना से पहले लोहिया ने अपने पैरों में तेल लगाया था। उनके पैरों में सूजन थी।

हत्यारे ने केचप की बोतल से उसका गला काट दिया और उसके शरीर को जलाने की कोशिश की। चीख-पुकार सुनकर परिजन भाग खड़े हुए। पुलिस ने बताया है कि पहले उसे तकिये से दबाकर जान से मारने का प्रयास किया गया।

सुरक्षा बलों ने कमरे में देखी आग

एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा, 'सबसे पहले सुरक्षाबलों ने कमरे में आग देखी। दरवाजा अंदर से बंद था। वे दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। शुरुआती जांच में यह हत्या लग रही है। डीजी जेल (जेल महानिदेशक) हेमंत लोहिया 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। इसी साल अगस्त में उन्हें डीजी जेल के पद पर तैनात किया गया था।

दोपहर में बैंक मैनेजर पर हुई फायरिंग

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर में हैं। इसलिए पुलिस अधिकारी घटना की जांच में सक्रिय नजर आ रहे हैं। इससे पहले सोमवार दोपहर बारामूला में कुछ आतंकियों ने एक बैंक मैनेजर पर हमला कर दिया। आतंकियों ने बैंक मैनेजर पर फायरिंग की, लेकिन बैंक मैनेजर किसी तरह हमले में बाल-बाल बच गया।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com