Adipurush Controversy: ‘‘हर बार सहिष्णु हिंदुओं की ही परीक्षा क्यों?’’, ‘आदिपुरूष’ पर प्रतिबंध लगाने की याचिका पर कोर्ट की टिप्पणी

Adipurush Controversy: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने दलील को मानने से इनकार कर दिया कि फिल्म में कहा गया था कि यह फिल्म रामायण नहीं है।
Adipurush Controversy: ‘‘हर बार सहिष्णु हिंदुओं की ही परीक्षा क्यों?’’, ‘आदिपुरूष’ पर प्रतिबंध लगाने की याचिका पर कोर्ट की टिप्पणी
Updated on

Adipurush Movie Controversy: Allahabad High Court की लखनऊ पीठ ने विवादास्पद फिल्म ‘आदिपुरुष’ में जिस तरह से महाकाव्य रामायण के प्रमुख पात्रों को चित्रित किया गया है, उस पर मंगलवार को गंभीर चिंता व्यक्त की। अदालत ने कहा, ‘‘हिंदू सहिष्णु हैं लेकिन हर बार उनकी ही परीक्षा क्यों ली जाती है?’’

पीठ ने इस दलील को मानने से इनकार कर दिया कि फिल्म के ‘डिस्क्लेमर’(घोषणा) में कहा गया था कि यह फिल्म रामायण नहीं है। न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान और न्यायमूर्ति श्री प्रकाश सिंह की पीठ ने कहा, ‘‘जब फिल्मकार ने भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, रावण और लंका दिखाया है तो डिसक्लेमर से कैसे लोगों को संतुष्ट करेंगे कि कहानी रामायण से नहीं ली गई है।

सहनशीलता की ली जाती है परीक्षा

खंडपीठ ने मामले को बुधवार को पुनः सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का आदेश देते हुए, डिप्टी सॉलिसिटर जनरल को केंद्र सरकार व सेंसर बोर्ड से निर्देश प्राप्त कर यह अवगत कराने को कहा है कि मामले में वे क्या कार्रवाई कर सकते हैं। अदालत ने मौखिक टिप्पणी में कहा, ‘‘हिंदू सहिष्णु हैं लेकिन क्यों हर बार उनकी सहनशीलता की परीक्षा ली जाती है, वे सभ्य हैं तो उन्हें दबाना सही है क्या?’’

पीठ ने याचिकाकर्ता की ओर से पेश अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री का तर्क सुनने के बाद मौखिक टिप्पणी की, जिस तरह से फिल्म बनाई गई है, ‘‘ यह न केवल उन लोगों की भावनाओं को आहत करेगी जो भगवान राम, देवी सीता, भगवान हनुमान आदि की आराधना करते हैं बल्कि रामायण के पात्रों को जिस तरह से चित्रित किया है उससे समाज में वैमनस्य भी पैदा हो सकता है।’’

Adipurush Controversy: ‘‘हर बार सहिष्णु हिंदुओं की ही परीक्षा क्यों?’’, ‘आदिपुरूष’ पर प्रतिबंध लगाने की याचिका पर कोर्ट की टिप्पणी
Adipurush Controversy: ‘भगवान नहीं हनुमान जी, हमने उन्हें बना दिया’: मनोज मुंतशिर के बयान से नया विवाद; देखें Video
Adipurush Controversy: ‘‘हर बार सहिष्णु हिंदुओं की ही परीक्षा क्यों?’’, ‘आदिपुरूष’ पर प्रतिबंध लगाने की याचिका पर कोर्ट की टिप्पणी
Manoj Muntashir Controversy: ‘पिता पढ़ते थे शिव स्तोत्र, मैं लगा देता था रसूल अल्लाह’, मनोज शुक्ला के ‘मुंतशिर’ बनने का किस्सा; देखें Video
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com