Bharat Jodo Yatra: बीजेपी नेता मालवीय का दावा, यात्रा में लगे पाक जिंदाबाद के नारे; शेयर किया Video

Bharat Jodo Yatra: बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक वीडियो जारी कर यह दावा किया है कि MP के खरगोन में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। वहीं कांग्रेस ने इसे बीजेपी की घिनौनी हरकत बताया है। जानें यात्रा के दौरान क्या-क्या विवाद आया सामने...
Bharat Jodo Yatra: बीजेपी नेता मालवीय का दावा, यात्रा में लगे पाक जिंदाबाद के नारे; शेयर किया Video

राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े नित नए विवाद सामने आ रहे हैं। यात्रा इन दिनों मप्र से गुजर रही है। अब नया विवाद मध्य प्रदेश से सामने आया है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है। अमित मालवीय का दावा है कि मध्य प्रदेश के खरगोन में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं। वहीं कांग्रेस ने इसे बीजेपी की घिनौनी हरकत बताया है।

अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में यह दावा किया मध्य प्रदेश कांग्रेस की तरफ से यह वीडियो ट्वीट किया गया था लेकिन जैसे ही गड़बड़ी सामने आई, इस वीडियो को डिलीट कर दिया गया है। अमित मालवीय ने कहा कि यही कांग्रेस की सच्चाई है। हालांकि मालवीय ने जो वीडियो शेयर किया है since independence इससे इत्तफाक नहीं रखता।बीजेपी को देंगे करारा जवाब: जयराम रमेश

दूसरी ओर कांग्रेस ने इस पूरे मामले में बीजेपी पर आरोप मढ़ा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया है कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से घबरा कर बीजेपी की ओर से ऐसे काम किए जा रहे हैं। एक डॉक्टर्ड विडियो चलाया जा रहा है। हम भाजपा के ऐसे घिनौने हथकंडों के लिए तैयार हैं। उनको करारा जवाब दिया जाएगा।

डॉक्टर्ड विडियो चलाया, बीजेपी को देंगे करारा जवाब: जयराम रमेश

दूसरी ओर कांग्रेस ने इस पूरे मामले में बीजेपी पर आरोप मढ़ा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया है कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से घबरा कर बीजेपी की ओर से ऐसे काम किए जा रहे हैं। एक डॉक्टर्ड विडियो चलाया जा रहा है। हम भाजपा के ऐसे घिनौने हथकंडों के लिए तैयार हैं। उनको करारा जवाब दिया जाएगा।

इन पर भी खूब हुआ विवाद

कन्हैया का बयान, 'हिंदुत्व कोई फेयर एंड लवली की क्रीम नहीं कि...'

राहुल के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कन्हैया कुमार ने कुछ दिनों पूर्व ही कहा था कि हिंदुत्व कोई फेयर एंड लवली क्रीम नहीं है कि सर्दी आएगी तो होंठ पर अलग लगाएंगे और पैर पर अलग लगाएंगे। कन्हैया ने कहा कि हिंदुत्व एक विचारधारा है। यह राजनीतिक विचारधारा है। महाराष्ट्र के नांदेड़ में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कन्हैया कुमार ने यह बयान दिया था। कन्हैया कुमार ने कहा, 'व्हाट्सऐप के जरिए आज जो हिंदुत्व समझाया जा रहा है और जिस तरह से इसे शॉफ्ट व हार्ड के तौर पर पेश किया जा रहा है... यह अलग ही है। जहर तो जहर ही होता है।

ट्विटर हैंडल से आरएसएस की ड्रेस में आग लगी तस्वीर पोस्ट की

भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए पोस्ट में आरएसएस की ड्रेस में आग लगी तस्वीर साझा की है जिसके बाद से सियासत गरमा गई। कांग्रेस ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि देश को नफरत के माहौल से मुक्त करने और आरएसएस–बीजेपी द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लक्ष्य की दिशा में हम एक–एक कदम बढ़ा रहे हैं। पोस्ट की गई तस्वीर में आरएसएस की ड्रेस में नीचे आग जलती दिखाई दे रही है और धुआं भी उठ रहा है। इसके साथ ही तस्वीर पर लिखा है '145 days more to go'। इस पर भाजपा ने हमला बोलते हुए इसे कांग्रेस की आग लगाओ, भारत तोड़ा यात्रा करार दिया।

‘यीशु असली भगवान, शक्ति (हिंदू देवी) जैसे नहीं' : पादरी पोन्नैया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान 9 सितंबर को कुछ कैथोलिक पादरियों के साथ बैठक की थी। इन पादरियों में विवादित पादरी जॉर्ज पोन्नैया भी मौजूद थे। बैठक में राहुल गांधी पादरी से सवाल करते हैं कि ‘क्या जीसस क्राइट (ईसा मसीह) ईश्वर का एक रूप हैं? क्या यह सही है? जवाब में पोन्नैया कहते हैं, ‘हां वह असली भगवान हैं, शक्ति (हिंदू देवी) जैसे नहीं हैं।' पोन्नैया ने राहुल को जवाब देते हुए यह भी कहा कि भगवान ने उन्हें (यीशू) को एक आदमी के रूप में प्रकट किया। वे असल व्यक्ति हैं, शक्ति की तरह नहीं हैं, इसलिए हम उन्हें एक इंसान के रूप में देखते हैं। इसका वीडिया वायरल होने पर भी खूब विवाद हुआ और भाजपा ने जमकर कांग्रेस पर आरोप लगाए।

कांग्रेस नेता बोले- 'सोई अराजकता और भ्रष्टाचार जगाना उद्देश्य'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मध्य प्रदेश में आयोजित बैठक में नर्मदापुरम के कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतेंद्र फौजदार की जुबान ऐसे फिसली की सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। फौजदार ने कहा, ''हमारे प्रत्येक ब्लॉक, मंडल, सेक्टर और गांव में हम यात्रा से संदेश पहुंचाना चाहते हैं। हम सोई हुई देश की अराजकता और जिस तरह भ्रष्टाचार है, इसको जगाने का काम करने जा रहे हैं।'' आगे कहा, ''किसानों की कर्जमाफी हो, वृद्धा अवस्था पेंशन हो, बच्चियों को 51 हजार रुपए की बात हो, हमारे कमलनाथ जी की उपलब्धि गांव-गांव में सुनने को मिलेगी। राजीव गांधी जी (राहुल गांधी) जिस संकल्प से भारत जोड़ने के लिए निकले हैं, उनका जो संकल्प है, वह आपको छोट-छोटे गांवों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त जनता आपको बताएगी।''

राजस्थान के मंत्री परसादी मीणा ने राहुल की तुलना भगवान राम से की

राजस्थान की गहलोत सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तुलना भगवान राम से कर विवाद को जन्म दिया । दौसा जिले की लालसोट तहसील के गांव बगड़ी में एक कार्यक्रम में मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि भगवान श्री राम अयोध्या से श्रीलंका तक पैदल गए थे। जबकि राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा निकाल रहे हैं। ऐसे में राहुल गांधी भगवान राम से भी ज्यादा पैदल जाएंगे। उन्होंने कहा कि इतिहास में आज तक ना तो कोई इतनी लंबी यात्रा निकाल पाया है और ना ही निकालेगा।

केरल : सब्जी वालों से मांगे 2-2 हजार, नहीं दी तो तोड़फोड़, सब्जियां फेंकी

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय केरल में चल रही है। यूं तो इस यात्रा में कांग्रेस वर्कर्स और समर्थकों की भीड़ देखने को मिल रही है. लेकिन इसके साथ ही अब कांग्रेस के ऊपर आरोप भी लगने लग रहे हैं। मामला केरल में ही सामने आया है. केरल के कोल्लम के एक सब्जी बेचने वाले दुकानदार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उससे भारत जोड़ो यात्रा के लिए जबरन 2000 रुपये मांगे थे। रुपए नहीं देने पर दुकान में तोड़फोड़ कर सब्जियां फेंक दी गई। इस मामले में कार्रवाई करते हुए केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के सुधाकरण ने पार्टी के 3 कार्यकर्ताओं को सस्पेंड कर दिया है।

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नरेंद्र सलूजा को दिलाई भाजपा की सदस्‍यता
मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नरेंद्र सलूजा को दिलाई भाजपा की सदस्‍यता

इधर, यात्रा के दौरान ही कांग्रेस को झटका, कमल नाथ के करीबी नरेंद्र सलूजा भाजपा में शामिल

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों मप्र से गुजर रही है। इस दौरान सत्‍तारूढ़ पार्टी भाजपा ने कांग्रेस को करारा झटका दिया है। मप्र कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग में उपाध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री व पार्टी प्रदेशाध्‍यक्ष कमल नाथ के करीबी नरेंद्र सलूजा ने भाजपा का दामन थाम लिया है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण कराई। यहां पर यह बता दें कि पिछले दिनों पीसीसी के मीडिया विभाग में हुए बदलाव के के बाद से ही वे पार्टी से नाखुश चल रहे थे। तब उन्‍होंने तल्‍ख तेवर में अपना इस्‍तीफा भी पार्टी नेता को भेज दिया था, लेकिन बाद में मान-मनौव्‍वल के बाद वे शांत हो गए थे।

Bharat Jodo Yatra: बीजेपी नेता मालवीय का दावा, यात्रा में लगे पाक जिंदाबाद के नारे; शेयर किया Video
Bharat Jodo Yatra: अब कन्हैया कुमार का विवादित बयान, 'हिंदुत्व कोई फेयर एंड लवली की क्रीम नहीं कि...'
Bharat Jodo Yatra: बीजेपी नेता मालवीय का दावा, यात्रा में लगे पाक जिंदाबाद के नारे; शेयर किया Video
Bharat Jodo Yatra: विवादों की यात्रा! MP में कांग्रेस नेता बोले- 'सोई अराजकता और भ्रष्टाचार जगाना उद्देश्य'

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com