बजट 2022 रेलवे के लिए कुछ खास है. क्योकि इस बार में रेलवे को केंद्रीय बजट में 1,40,367.13 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. ये आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष से 20,311 करोड़ रुपये ज्यादा है. वहीं वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में अगले तीन साल में 400 ''वंदे भारत'' ट्रेने बनाने का ऐलान भी किया है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को वित्त मंत्री ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को फायदा हो इसके लिए रेल मंत्रालय ''वन स्टेशन वन प्रोडक्ट'' पर काम कर रहा है. इसके साथ ही रेलवे छोटे किसानों और उद्यमों के लिए लॉजिस्टिक्स को विकसित करने पर काम करेगा
इस बजट का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वागत करते हुए कहा कि 2022-23 का बजट विकास और रोज़गार को बढ़ावा देगा. इसके साथ ही साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर में पूंजी निवेश से ज़िंदगियों में सुधार होगा.
बजट 2022 में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, संयुक्त उपक्रमों और स्पेशल पर्पज़ व्हीकल्स में इनवेस्ट करने के लिए 38 हजार 686.59 करोड़ रुपये फिक्स किए है. वहीं नए आधुनिक कोच और टेक्नोलॉजी को लाने में मदद में सहायक रोलिंग स्टॉक के विकास के लिए 7977 करोड़ रुपये भी तय किए हैं. वहीं डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के लिए भी वित्त मंत्री ने 15710.44 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
अगर ट्रैकों को नया करने के लिए 13335.47 करोड़ रुपये, गेज कंवर्जन के लिए बजट में 2850 करोड़ रुपये, डबलिंग के लिए 12108 करोड़ रुपये और नई लाइनों के लिए कुल 25243 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है.
Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube