Congress Targets PM Modi: स्तरहीन टिप्पणी...टारगेट मोदी; जानें क्यों खीझ उतार रहे कांग्रेसी?

Congress Target PM Modi: कांग्रेसी नेताओं के बयानों से उनकी यह खीझ साफ झलकती है। Since Independence पर पढ़ें राहुल समेत दूसरे नेताओं के चौकाने वाले बयान।
Congress Targets PM Modi: स्तरहीन टिप्पणी...टारगेट मोदी; जानें क्यों खीझ उतार रहे कांग्रेसी?
Updated on

Congress Target PM Modi: चुनावों में लगातार हार से आहत कांग्रेस अब हर तरह की ओछी राजनीति पर उतारू है। कांग्रेसी नेताओं के बयानों से उनकी यह खीझ साफ झलकती है। अपनी खीझ उतारने के चक्कर में कांग्रेसी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर अक्सर भद्दी और स्तरहीन टिप्पणी करते रहते हैं। कई बार तो अंतरराष्ट्रीय मंच तक से ऐसे मसले उठाए जाते हैं कि उनका हवाला देकर भारत विरोधी ताकतें और चीन, पाकिस्तान जैसे देश भारत को बदनाम करने का प्रयास करते हैं।

यूं तो इसके कई उदाहरण हैं, लेकिन हालिया दो उदाहरण काफी चर्चित हैं। पहला उदाहरण कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का है। लंदन की केंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल ने अपने स्पीच में पीएम नरेंद्र मोदी पर पर देश के बुनियादी ढांचे को बर्बाद करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि भारत में मुस्लिम, सिख व ईसाईयों के साथ भेदभाव बरता जा रहा है। यह कहकर राहुल ने सीधे-सीधे भारत की छवि को बदमान करने का प्रयास किया है, जिसका विरोधी भी खूब हो रहा है। दूसरा उदाहरण कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का बयान है जिसमें उन्होंने मोदी को खत्म करने की बात कह डाली।

कांग्रेसियों का असली टारगेट पीएम मोदी हैं, जिनकी विश्व पटल पर उभरती छवि और अपनी पार्टी की बेतहाशा हार उन्हें हजम नहीं हो रही। Since Independence पर पढ़ें कांग्रेसियों के बिगड़े बोल के कुछ उदाहरण जिसमें घटिया शब्दों के इस्तेमाल से लेकर देश की छवि धूमिल करने तक का प्रयास किया गया है।

कांग्रेसियों के बिगड़े बोल

  • मोदी को खत्म करो : कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जयपुर में सभा के दौरान कहा कि वह सभी नेताओं से अपील करते हैं कि आपस में लड़ाई खत्म करो और मोदी को खत्म करने के बारे में सोचो। अगर हम मोदी को खत्म कर सकते हैं, तो हिंदुस्तान बच सकता है। साथ ही कहा कि पीएम मोदी अडाणी को ईस्ट इंडिया कंपनी बनाकर लाए हैं।

  • मोदी की हत्या के लिए रहें तत्पर : मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने पन्ना जिले के पवई में कांग्रेसी कार्यकर्ता मंडल की बैठक में कहा था कि अगर हमें संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहें, हालांकि बाद में उन्होंने हत्या को हराना बताकर बयान को संभालने की कोशिश की।

  • मौत का सौदागर : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने साल 2012 में नरेंद्र मोदी को 'मौत का सौदागर' बताया था। उस वक्त सोनिया कांग्रेस अध्यक्ष थीं और मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री।

  • मौत का सौदागर : गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए 'मौत का सौदागर' शब्द का इस्तेमाल किया है। पीएम मोदी पर हमला करते हुए वाघेला ने उन्हें मौत का सौदागर कहा। वाघेला ने कहा है कि सोनिया गांधी ही नहीं मैं भी कहता हूं, मोदी मौत का सौदागर हैं।

  • रावण जैसे 100 सिर : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था, ''बीजेपी नगर पालिका तक के चुनाव में कहती है कि मोदी को वोट दो…क्या मोदी यहां काम करने आएंगे। कॉरपोरेशन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए के इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना।।।हर जगह।।।आपके रावण के जैसे 100 मुख हैं क्या?''

  • मोदी को दिखाएंगे 'औकात' : गुजरात चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी करने के मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलने की घोषणा करते हुए कहा था कि वो गुजरात चुनाव में पीएम को उनकी 'औकात' दिखाएंगे।

  • PM मोदी 'नीच' : साल 2017 में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए 'नीच' शब्द का इस्तेमाल किया था। अय्यर का यह बयान गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान का था।

हर दिन खाता हूं 2 से 3 गालियां : PM मोदी

तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन पर निजी हमला करने वालों पर निशाना साधा था। पीएम मोदी ने कहा था कि कई लोग उनसे पूछते हैं कि वह इतनी मेहनत करने के बावजूद थकते क्यों नहीं। मैं जवाब देता हूं, "क्योंकि मैं हर दिन 2-3 किलो गालियां खाता हूं...भगवान ने मुझे ऐसा आशीर्वाद दिया है कि यह (गालियां) मेरे अंदर पोषण में बदल जाती हैं।"

Congress Targets PM Modi: स्तरहीन टिप्पणी...टारगेट मोदी; जानें क्यों खीझ उतार रहे कांग्रेसी?
RSS on Rahul Gandhi: राहुल गांधी को RSS की नसीहत, ‘जिम्मेदार बनें और सच्चाई देखें’
Congress Targets PM Modi: स्तरहीन टिप्पणी...टारगेट मोदी; जानें क्यों खीझ उतार रहे कांग्रेसी?
Rahul's Statement: दोनों सदनों में BJP हमलावर, गिरिराज सिंह बोले- राहुल पर दर्ज हो देशद्रोह का केस
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com