Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा समन, 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

Delhi Liquor Scam: दिल्ली एक्साइज स्कैम मामले में ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। घोटाले की जांच कर रही एजेंसी ने केजरीवाल को 2 नवंबर को हाजिर होने का नोटिस जारी किया है। इसी साल अप्रैल में सीबीआई ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी का समन सीएम को ऐसे समय आया है, जब सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।
Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा समन
Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा समन
Updated on

Delhi Liquor Scam: दिल्ली एक्साइज स्कैम मामले में ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। घोटाले की जांच कर रही एजेंसी ने केजरीवाल को 2 नवंबर को हाजिर होने का नोटिस जारी किया है।

इसी साल अप्रैल में सीबीआई ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी का समन सीएम को ऐसे समय आया है, जब सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।

Delhi Liquor Scam: ED ने केजरीवाल को भेजा समन

दिल्ली में शराब धोखाधड़ी मामले में दो केंद्रीय एजेंसियां जांच ​​कर रही हैं। इस मामले में सीबीआई ने अप्रैल में सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था।

बता दें कि 16 अप्रैल के बाद अब ईडी ने 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। अरविंद केजरीवाल को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ईडी ने समन भेजा है। जानकारी के अनुसार ईडी के सामने पेश होने के बाद मुख्यमंत्री का बयान नोट किया जाएगा।

Delhi Liquor Scam: कई बार केजरीवाल का आ चुका है नाम

PTI

ईडी कई मामले में दाखिल आरोप पत्रों में केजरीवाल के नाम का जिक्र कर चुकी है। बीते अप्रैल में सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को तकरीबन 9 घंटों की पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

ई़डी के द्वारा केजरीवाल को समन जारी होने के बाद आप के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कड़ा विरोद्ध जताया है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि केंद्र सरकार की ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है।

इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि केंद्र सरकार का एकमात्र लक्ष्य आम आदमी पार्टी को किसी भी तरह से नष्ट करना है और वह इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी और फर्जी मामले बनाकर सीएम को जेल में डालने की साजिश की जा रही है। जिसकी वजह से आम आदमी पार्टी को खत्म किया जा सकें।

Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया है जेल में

आपको बता दें कि शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में है।

कोर्ट ने सिसोदिया की दो जमानत याचिकाएं खारिज कर दी है। जिसमें 338 करोड़ रुपये के लेनदेन की पुष्टि हुई है।

वहीं मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सतेंद्र जैन और आबकारी घोटाला मामले में में संजय सिंह ईडी की हिरासत में हैं।

Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा समन
विधानसभा के चुनावी रण में उतरे सचिन पायलट, किया नामांकन दाखिल | Rajathan Election 2023
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com