किसान आंदाेलन समाप्त: सिंघु बॉर्डर से किसानों का घरों की ओर कूच‚ गुरु ग्रंथ साहिब की अगुआई में फतह मार्च‚ रास्तों पर स्वागत

दिल्ली के समिप सिंघू-टिकरी सीमा पर आंदोलनरत किसान अब अपने घरों की ओर कूच कर रहे हैं। 26 नवंबर 2020 को किसानों ने केंद्र के किसान बिल के विरोध में दिल्ली तक मार्च निकालने का संकल्प लिया था।
पूरा आंदोलन 378 दिन चला। जगह जगह आंदोलन चल रहे स्थानों पर जब प्रशासन ने बल प्रयोग किया को तो उतना ही किसानों को समर्थन मिलता चला गया, लेकिन सरकार के बिल पर बैकफुट पर आने के बाद किसान इसे अपनी जीत बता रहे हैं तो वहीं किसान ये भी कह रहे हैं कि सरकार ने किए वादे नहीं माने तो हम फिर लौटेंगे।
पूरा आंदोलन 378 दिन चला। जगह जगह आंदोलन चल रहे स्थानों पर जब प्रशासन ने बल प्रयोग किया को तो उतना ही किसानों को समर्थन मिलता चला गया, लेकिन सरकार के बिल पर बैकफुट पर आने के बाद किसान इसे अपनी जीत बता रहे हैं तो वहीं किसान ये भी कह रहे हैं कि सरकार ने किए वादे नहीं माने तो हम फिर लौटेंगे।
पूरा आंदोलन 378 दिन चला। जगह जगह आंदोलन चल रहे स्थानों पर जब प्रशासन ने बल प्रयोग किया को तो उतना ही किसानों को समर्थन मिलता चला गया, लेकिन सरकार के बिल पर बैकफुट पर आने के बाद किसान इसे अपनी जीत बता रहे हैं तो वहीं किसान ये भी कह रहे हैं कि सरकार ने किए वादे नहीं माने तो हम फिर लौटेंगे।
किसान आंदोलन स्थगित, आंदोलन में 700 किसानों की मौत,देखिए 378 दिन की पूरी कहानी

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com