Gandhi Godse Ek Yudh: राजकुमार संतोषी की 9 साल बाद जोरदार वापसी; 26 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

नए साल के साथ ही जाने-माने निर्माता राजकुमार संतोषी 9 साल बाद इंडस्ट्री में जोरदार वापसी करने जा रहे हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' का प्रोमो सामने आया है। 2 मिनट 18 सेकेंड के इस प्रोमो में कई ऐसे डायलॉग हैं जो आपको महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की विचारधाराओं से परिचित कराने के लिए काफी हैं।
Gandhi Godse Ek Yudh: राजकुमार संतोषी की 9 साल बाद जोरदार वापसी; 26 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
Updated on

नए साल के साथ ही जाने-माने निर्माता राजकुमार संतोषी 9 साल बाद इंडस्ट्री में जोरदार वापसी करने जा रहे हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' का प्रोमो सामने आया है। 2 मिनट 18 सेकेंड के इस प्रोमो में कई ऐसे डायलॉग हैं जो आपको महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की विचारधाराओं से परिचित कराने के लिए काफी हैं। यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।

वीडियो में महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे के बीच विचारधाराओं के युद्ध को खूबसूरती से दिखाया गया है, जिससे फिल्म देखने के लिए दर्शकों के बीच उत्सुकता का स्तर बढ़ गया है।

चिन्मय मंडलेकर नाथूराम गोडसे के रोल में

फिल्म में मौजूद स्टारकास्ट की बात करें तो इस कहानी में महात्मा गांधी का किरदार निभाने वाले प्रतिभाशाली अभिनेता का नाम दीपक अंतानी है। वहीं, एक्टर चिन्मय मंडलेकर नाथूराम गोडसे के रोल में नजर आ रहे हैं। दोनों ने अपने-अपने किरदारों को पर्दे पर बखूबी निभाया है। टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के किरदार से फिल्म में धमाल मचने वाला है।

ये है फिल्म की स्टार कास्ट

बता दें कि फिल्म की कहानी असगर वजाहत ने लिखी है, जिसका स्क्रीनप्ले संतोषी ने तैयार किया है। इस फिल्म में महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे के बीच वैचारिक मतभेद की कहानी लोगों के सामने पेश की गई है। बता दें कि राजकुमार संतोषी ने कई यादगार और सफल फिल्मों का लेखन और निर्देशन किया है। इसी तरह 9 साल बाद एक बार फिर वह लोगों के लिए एक शानदार फिल्म लेकर आ रहे हैं।

ये थी राजकुमार संतोषी की सफल फिल्में

राजकुमार संतोषी के सफल करियर की बात करें तो उन्होंने घायल, दामिनी और घातक जैसी दमदार फिल्में बनाई हैं। इन तीनों फिल्मों में सनी देओल ने अहम भूमिका निभाई थी। घायल और दामिनी ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीते।

इसके अलावा खाकी भी राजकुमार संतोषी की सफल फिल्मों में से एक है। उनकी आखिरी फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' है। इसमें शाहिद कपूर और इलियाना डिक्रूज ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही थी।

Gandhi Godse Ek Yudh: राजकुमार संतोषी की 9 साल बाद जोरदार वापसी; 26 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
राम मंदिर पर Suicide Bomber वाली साजिश! खुफिया एजेंसियों के इनपुट पर हाई अलर्ट
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com