कांग्रेस से आजाद हुए गुलाम बोले- मोदी ने कभी नहीं की बदले की राजनीति, दिखाया राजनेता जैसा व्यवहार

कांग्रेस से आजाद हुए गुलाम नबी ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए बदले की भावना न रखने वाला और हमेशा राजनेता के जैसा व्यवहार करने वाला बताया। जबकि G-23 के भाजपा करीबी कहने पर भड़के आजाद, पढ़े पूरी रिपोर्ट Since Independence के साथ...
कांग्रेस से आजाद हुए गुलाम बोले- मोदी ने कभी नहीं की बदले की राजनीति, दिखाया राजनेता जैसा व्यवहार
Pic Credit- Lokendra Singh Sainger

पूर्व राज्यसभा सांसद और डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। कांग्रेस से आजाद हुए गुलाम नबी ने पीएम मोदी को उदार बताया है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के जी-23 नेताओं के भाजपा के करीबी होने के आरोप का खंडन किया।

कांग्रेस से आजाद हुए गुलाम बोले- मोदी ने कभी नहीं की बदले की राजनीति, दिखाया राजनेता जैसा व्यवहार
Sharda Peeth: 2300 साल पहले जिसे मुस्लिम आक्रांता ने तोड़ा उस मंदिर के दर्शन को श्रध्दालु जा सकेंगे LOC पार

मैंने विपक्ष के नेता के रूप में उन्हें नहीं बख्शा- आजाद

मीडिया एजेंसी एएनआई से बातचीत में आजाद ने कहा, ''मैंने उनके साथ जो किया, उसके लिए मुझे मोदी को श्रेय देना चाहिए। वह बहुत उदार हैं। विपक्ष के नेता के रूप में मैंने उन्हें किसी भी मुद्दे पर नहीं बख्शा, चाहे वह धारा 370 हो या सीएए या हिजाब'।

मोदी ने बदला नहीं लिया, राजनेता जैसा किया व्यवहार

आगे कहा कि 'मेरे कुछ बिल पूरी तरह फेल हो गए लेकिन मुझे उन्हें श्रेय देना चाहिए कि उन्होंने एक राजनेता की तरह व्यवहार किया, उसका बदला नहीं लिया'।

G-23 के भाजपा करीबी बताने पर बोले आजाद

अगर कांग्रेस के G-23 ग्रुप के बारे में कोई ये कहता है कि वे भाजपा के करीबी है तो वह मूर्ख है। G23 भाजपा का प्रवक्ता था तो उसे कांग्रेस ने सांसद क्यों बनाया? उन्हें सांसद, महासचिव और पदाधिकारी क्यों बनाया है? मैं अकेला हूं जिसने पार्टी बनाई है। बाकी लोग अभी वहीं हैं। यह दुर्भावनापूर्ण, अपरिपक्व और बचकाना आरोप है।

कांग्रेस से आजाद हुए गुलाम बोले- मोदी ने कभी नहीं की बदले की राजनीति, दिखाया राजनेता जैसा व्यवहार
Rahul Appeal: 'केवल नरेंद्र मोदी कर सकते हैं मानहानि का केस', क्या इस दलील से मिलेगी राहुल को राहत?

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com