बेंगलुरु के एक कैफे से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जब रामेश्वरम कैफे में लंच के समय सब बड़े मजे से अपने खाने का लुत्फ उठा रहे थे कि तभी अचानक से बम ब्लास्ट हो गया।
इस हादसे में तकरीबन 9 लोग जख्मी हो गए है। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसको लेकर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड के साथ ही पुलिस जांच में जुट गई है।
कैफे में विस्फोट के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। सीसीटीवी के जरिए विस्फोट रखने वाले अपराधी की पहचान की जा रही है।
वहीं कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की जा चुकी है। जिसकी उम्र 30 साल के व्यक्ति के रूप में की गई है।
डिप्टी सीएम ने बताया कि संदिग्ध बस से उतरा कैफे में आया औऱ उसने रवा इडली के लिए कूपन खरीदा, लेकिन बिना इडली खाए वो कैफे से चला गया।
उन्होंने बताया कि आईईडी विस्फोटक से भरा एक बैग वहीं छोड़ गया। जिसमें एक घंटे का टाइमर बम लगा हुआ था।
कैफे के बाहर इंतजार कर रहें लोगों ने बताया कि उसने बम ब्लास्ट की आवाज सुनी और उस समय कैफे में लगभग 40 लोग मौजूद थे।
इतने में सब बाहर भागने लगे औऱ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोगों ने बताया कि ऐसा सबको लग रहा था कि सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है।
ऐसे में घटना की जानकारी पाकर पुलिस और एमंबुलेस मौके पर पहुंच गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।