Heeraben Death: सादगी से अंतिम संस्कार, मोदी ने पुत्रधर्म के बाद निभाया राजधर्म; चौतरफा तारीफ

PM Modi Mother Death Updates: पीएम मोदी ने अपनी मां हीराबेन का अंतिम संस्कार जिस सादगी से किया और उसके तुरंत बाद राजधर्म निभाया उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। सोशल मीडिया पर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे। देखें फोटो-वीडियो
Heeraben Death: सादगी से अंतिम संस्कार, मोदी ने पुत्रधर्म के बाद निभाया राजधर्म; चौतरफा तारीफ

PM Modi Mother Death News LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा (हीराबेन) का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। 100 साल की उम्र में हीरा बा ने अहमदाबाद के अस्पताल में तड़के 3.30 बजे अंतिम सांस ली।

निधन की सूचना मिलने पर पीएम मोदी तत्काल अहमदाबाद होते हुए गांधीनगर पहुंचे। अपने छोटे भाई पंकज मोदी के यहां मां की पार्थिव देह को प्रमाण किया, अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया, अर्थी को कंधा दिया और फिर मुखाग्नि कर अंतिम संस्कार किया। इसके तत्काल बाद पीएम मोदी दिल्ली रवाना हो गए और राजधर्म निभाते हुए अपने काम में जुट गए।

पीएम मोदी की इस सादगी की हर तरफ चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग तारीफाें के पुल बांध रहे हैं।

अंतिम संस्कार सादगीपूर्ण तरीके से

पीएम मोदी की माताजी का अंतिम संस्कार बेहद सादगीपूर्ण तरीके से हुआ। न कोई तामझाम, न नेताओं का जमावड़ा। निधन की खबर आने के चंद घंटों में सबकुछ हो गया। इसकी चर्चा शुरू हो गई है।

जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी जी की माताजी देहावसान की खबर लगी लगा कि आज तो उनका पार्थिव शरीर कहीं अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, जैसा अन्य राजनेताओं के परिवारजन की मृत्यु में होता है। राजसी तरीके से अंतिम संस्कार होगा...... पूरा अंतिम संस्कार का कार्यक्रम सियासी हो जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

टीवी पर समाचार आने लगे कि मोदी जी और उनके भाई पंकज भाई मोदी सहित परिवार जन तो मां के पार्थिव शरीर को बिल्कुल सामान्य तरीके से लेकर श्मशान पंहुच चुके हैं। मतलब इतनी सामान्यता तो मध्यम आम लोगों के परिवारों में भी देखने को नहीं मिलती।

बांस और घास की अर्थी, खुद दिया कांधा

चित्र देखकर विश्वास नहीं होता कि विश्व के इतने बड़े नेता अपनी मां को सामान्य सी बांस और घास की अर्थी को कंधा देकर चल रहे हैं...जैसे कोई मोहल्ले या कॉलोनी में शांत हो गया हो। वाकई भूतों न भविष्यति ये सब मोदीजी की इच्छा से ही हुआ है ऐसे अद्भुत व्यक्तित्व को जन्म देने वाली मां को .....शत शत नमन...विनम्र श्रद्धांजलि!

प्रधानमंत्री ने भाई पंकज मोदी के घर पर मां के पार्थिव शरीर को नमन किया, अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया और अर्थी को कंधा भी दिया। थोड़ी देर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। पीएम मोदी खुद शव वाहन में सवार होकर मुक्तिधाम तक पहुंचे।

मां के उद्गार, 'काम करो बुद्धि से, जीवन जियो शुद्धि से'

शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी दी गई। पोस्ट में लिखा गया, शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।'

सांसदों, मंत्रियों को संदेश, अहमदाबाद न पहुंचें...

पीएम मोदी की मां के निधन की खबर मिलने पर कई गणमान्य नागरिक अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। सुरक्ष व्यवस्था का हवाला देते हुए सांसदों व मंत्रियों से कहा गया है कि कोई अहमदाबाद न पहुंचे और अपने-अपने कार्यक्रम में शामिल हो।

बेपनाह प्यार, खूब पाया मां का दुलार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन से कितना प्यार करते हैं और उन्हें अपनी जिंदगी में कितना अहम मानते हैं, ये किसी से नहीं छुपा। उन्होंने घर भले ही छोटी उम्र में छोड़ दिया, लेकिन मां के स्नेह और दुलार से दूर नहीं हुए। आज तक ऐसा कोई खास मौका नहीं गया, जिसमें उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद न लिया हो।

2014 में प्रधानमंत्री बनने से पहले वे मां से विदाई लेने पहुंचे, तो 2019 के चुनावों से पहले मां ने उन्हें देवी महाकाली का शॉल आशीर्वाद के तौर पर दिया। हर जन्मदिन पर मोदी मां का आशीष लेने जाते रहे और उनकी गुजरात यात्रा मां से मिले बिना पूरी नहीं होती थी।

पहले मां का कर्ज फिर देश का फर्ज

मां का अंतिम संस्कार कर पीएम मोदी तुरंत काम में जुट गए। अंतिम संस्कार खत्म होते ही गांधीनगर में राजभवन पहुंचे और कोलकाता में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथ ही वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के शुरू में यह कहते हुए बंगाल की जनता से माफी मांगी कि निजी कारणों से मैं आपके बीच नहीं आ सका।

दरअसल, पीएम मोदी के आज कई सरकारी कार्यक्रम पहले से तय थे, जिसमें खुद पीएम मोदी को शामिल होना था। प्रधानमंत्री मोदी आज विकास परियोजनाओं को लॉन्च करने के लिए पश्चिम बंगाल की यात्रा पर जाने वाले थे, लेकिन अब वे इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।

राष्ट्रपति समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गुलाम नबी आजाद, बसपा सुप्रीमो मायावती, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित अनेक नेताओं ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Heeraben Death: सादगी से अंतिम संस्कार, मोदी ने पुत्रधर्म के बाद निभाया राजधर्म; चौतरफा तारीफ
Congress Politics: पहले दुत्कार अब प्यार? कांग्रेस को याद आए हिंदू, एंटनी बोले- बदलें रणनीति

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com