ब्यूरो रिपोर्ट. आयकर विभाग (आईटी) ने बुधवार को देशभर में चीनी मोबाइल कंपनियों Xiaomi, OnePlus और Oppo के ठिकानों और इसकी अन्य संस्थाओं पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में चीनी मोबाइल निर्माताओं से जुड़ी ऑर्गनाइजेशन पर छापेमारी की गई है। इन सभी कंपनियों पर टैक्स चोरी के आरोप हैं। Xiaomi, OnePlus और Oppo के लिए दिल्ली एनसीआर और कर्नाटक में 15 परिसरों में तलाशी ली जा रही है। तलाशी अभियान हिडन इनकम और टैक्स चोरी पर खुफिया सॉर्स से मिली जानकारी पर आधारित है।
सूत्रों ने बताया कि ओप्पो कंपनी द्वारा टैक्स चोरी और स्थानीय लोगों को रोजगार देने के मामले में आयकर विभाग में धांधली की जा रही है। फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ग्रेटर नोएडा में बुधवार सुबह चीन की मोबाइल कंपनी ओप्पो में इनकम टैक्स का छापा मारा गया। ऑफिस खुलने के कुछ ही देर बाद यानी करीब 11 बजे टीम पहुंच गई। कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। टीम ने फिलहाल किसी के भी ऑफिस के अंदर और बाहर जाने पर रोक लगा दी है। टीम कंपनी के अधिकारियों की मौजूदगी में दस्तावेजों की जांच कर रही है।
Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube