चीनी कंपनियों पर आयकर छापेमारी: Xiaomi, OnePlus और Oppo के ठिकानों पर पहुंची IT टीम, देशभर के कई राज्यों में 15 जगहों पर रेड

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में चीनी मोबाइल निर्माताओं से जुड़ी ऑर्गनाइजेशन पर छापेमारी की गई है। इन सभी कंपनियों पर टैक्स चोरी के आरोप हैं।
ये तस्वीर ग्रेटर नोएडा की है,ओप्पो कंपनी छावनी में तब्दील।

ये तस्वीर ग्रेटर नोएडा की है,ओप्पो कंपनी छावनी में तब्दील।

Updated on

ब्यूरो रिपोर्ट. आयकर विभाग (आईटी) ने बुधवार को देशभर में चीनी मोबाइल कंपनियों Xiaomi, OnePlus और Oppo के ठिकानों और इसकी अन्य संस्थाओं पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में चीनी मोबाइल निर्माताओं से जुड़ी ऑर्गनाइजेशन पर छापेमारी की गई है। इन सभी कंपनियों पर टैक्स चोरी के आरोप हैं। Xiaomi, OnePlus और Oppo के लिए दिल्ली एनसीआर और कर्नाटक में 15 परिसरों में तलाशी ली जा रही है। तलाशी अभियान हिडन इनकम और टैक्स चोरी पर खुफिया सॉर्स से मिली जानकारी पर आधारित है।

<div class="paragraphs"><p>ये तस्वीर ग्रेटर नोएडा की है,ओप्पो कंपनी छावनी में तब्दील।</p></div>
YO YO Cricket Test: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का फरमान‚ टेस्ट में 2KM 8 मिनट में नहीं दौड़े तो सैलेरी कटेगी, आखिर यो यो टेस्ट है क्या?
डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स, कॉरपोरेट ऑफिस, वेयरहाउस और मैन्युफैक्चरर्स के ठिकानों पर छापेमारी जारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी मोबाइल कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स, कॉरपोरेट ऑफिस, वेयरहाउस और मैन्युफैक्चरर्स के ठिकानों पर अभी भी छापेमारी जारी है। अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इसी साल अगस्त में चीनी टेलीकॉम उपकरण निर्माता ZTE के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी। इस दौरान आयकर विभाग को भी कर चोरी का पता चला। इसके अलावा मोबाइल फोन कारोबार, कर्ज आवेदन और परिवहन कारोबार से जुड़ी एक चीनी फर्म पर भी हाल ही में छापेमारी की गई थी। यह छापेमारी केंद्रीय जांच एजेंसियों ने की थी।

लोगों को रोजगार देने के मामले में धांधली के आरोप

सूत्रों ने बताया कि ओप्पो कंपनी द्वारा टैक्स चोरी और स्थानीय लोगों को रोजगार देने के मामले में आयकर विभाग में धांधली की जा रही है। फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

टीम दस्तावेजों की गहनता से कर रही जांच

ग्रेटर नोएडा में बुधवार सुबह चीन की मोबाइल कंपनी ओप्पो में इनकम टैक्स का छापा मारा गया। ऑफिस खुलने के कुछ ही देर बाद यानी करीब 11 बजे टीम पहुंच गई। कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। टीम ने फिलहाल किसी के भी ऑफिस के अंदर और बाहर जाने पर रोक लगा दी है। टीम कंपनी के अधिकारियों की मौजूदगी में दस्तावेजों की जांच कर रही है।

<div class="paragraphs"><p>ये तस्वीर ग्रेटर नोएडा की है,ओप्पो कंपनी छावनी में तब्दील।</p></div>
National Mathematics Day : Zariski Cancellation Problem का हल ढूंढ Pro. Neena Gupta ने जीता रामानुजन पुरस्कार‚ क्या है ये अवॉर्डǃ
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com