J&K: PM मोदी के दौरे से पहले बड़ा आतंकी हमला, एक ASI की मौत 2 घायल

आज सुबह जम्मू के चड्ढा कैंप के पास करीब सवा चार बजे CISF के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों का हमला। एक ASI की मौत अन्य दो घायल ।
J&K: PM मोदी के दौरे से पहले बड़ा आतंकी हमला, एक ASI की मौत 2 घायल
Updated on

जम्मू-कश्मीर में इन दिनों आंतकी हमले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। सुजवा में आतंकी हमले के बाद आज सुबह जम्मू के चड्ढा कैंप के पास करीब सवा चार बजे CISF के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया। जवानों की ये बस सुजवां में हुए हमले में मदद के लिए जा रही थी। इसी दौरान आतंकियों ने रास्ते में इन पर हमला किया गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने आतंकी हमले में जवाबी कार्रवाई की जिसमें CISF के एक ASI की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं।

पीएम के दौरे से पहले बड़े हमले की साजिश

जम्मू-कश्मीर में PM मोदी के दौरे से पहले लगातार हमलें हो रहे हैं। हाल ही में सुरक्षाबलों को सुचना मिली की पीएम के दौरे से पहले आतंकी जम्मू शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते है। सूचना मिलने के बाद गुरूवार शाम से ही जम्मू पुलिस ने सेना और अर्धसेनिक बलों के साथ मिलकर शहर के कई इलाको में सर्च ऑपरेशन चलाए। यह ऑपरेशन शुक्रवार सुबह तक जारी रहा।

आतंकियों ने की CISF जवानों की बस पर फायरिंग

सर्च ऑपरेशन के दौरान जम्मू के Bhatindi इलाके में CISF के जवानों को ले जा रही एक बस पर आंतकियो ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान कई आतंकी घरों में जा छुपे। जिन्हें ढूंढने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। इस आपरेशन में अब तक 1 ASI की मौत हो गई और करीब 5 जवान घायल हो गए।

जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकियों के तार

हमले पर जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा - हमें रात को जानकारी मिली थी कि एक मोहल्ले के अंदर आतंकी छिपे हुए हैं। जानकारी मिलते ही हमने एक ऑपरेशन किया जिसमें हमारे 5 जवान जख्मी हुए। इसी दौरान हमारे ASI एसपी पटेल शहीद हो गए। ये ऑपरेशन रातभर चला और थोड़ी देर पहले दोनों आतंकियों को मार गिराया गया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों ही आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे और इनका मकसद किसी सिक्योरिटी फोर्स के कैंप पर अटैक करने का था। हालांकि इनकी साजिश पूरी नहीं हो पाई, उससे पहले ही हमारे जवानों ने इन्हें मार गिराया।

सुजवां में आतंकी हमला 4 आतंकवादी ढेर

आज यानि शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के सुजवां में एक ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों की तरफ से 4 आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं। इस ऑपरेशन के दौरान सेना के 1 जवान शहीद और 4 जवान घायल हो गए हैं। पुलिस के एडीजीपी के मुताबिक आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की गई थी।

J&K: PM मोदी के दौरे से पहले बड़ा आतंकी हमला, एक ASI की मौत 2 घायल
ऑपरेशन बुलडोजर पर तेज प्रताप के बिगडे़ बोल, कहा- नीचता के नए कीर्तिमान गढ़ रहे PM मोदी
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com