J&K: आंतकियों ने सुरक्षा बल पर फेंके ग्रेनेड, एक जवान शहीद, चार घायल, तलाशी अभियान में लगे सेना के जवान

सूत्रों के मुताबिक हमले के बाद एक जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है। हमले में घायल हुए जवानों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकियों की इस कायराना हरकत में एक एसपीओ के शहीद होने की भी खबर है।
फाइल फोटो

फाइल फोटो

फोटो- जी न्यूज

Updated on

जम्मू-कश्मीर से बांदीपोरा में ग्रेनेड हमले की खबर सामने आ रही है। बांदीपोरा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में पांच जवानों के घायल होने की खबर है।

एक एसपीओ के शहीद होने की भी खबर

सूत्रों के मुताबिक हमले के बाद एक जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है। हमले में घायल हुए जवानों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकियों की इस कायराना हरकत में एक एसपीओ के शहीद होने की भी खबर है।

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया

आतंकी हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक निशात पार्क के पास आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घायलों में सीमा सुरक्षा बल के दो जवान और तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना दोनों मिलकर घाटी से आतंकियों के खात्मे में लगे हुए

आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना दोनों मिलकर घाटी से आतंकियों के खात्मे में लगे हुए हैं। कई महीनों में सेना और पुलिस ने कई आतंकियों को ढेर किया है। सेना की सख्ती के बाद अब जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें भी नाकाम होने लगी हैं।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

<div class="paragraphs"><p>फाइल फोटो</p></div>
HIJAB CONTROVERSY: कर्नाटक ​के हिजाब विवाद के बाद बुर्का और हिजाब में कन्फ्यूज हैं तो इसे यूं समझिए
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com