Kajal Hindustani: नूपुर शर्मा की तरह जिहादियों के निशाने पर काजल हिंदुस्तानी; जुबैर & गैंग बना रहा माहौल

Kajal Hindustani: अब मोहम्मद जुबैर समेत कई वामपंथी गैंगस रामनवमी पर हुई हिंसा का दोष हिंदुओं पर मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसी सिलसिले में नूपुर शर्मा की तरह काजल हिंदुस्तानी (Kajal Hindustani) को भी निशाना बनाया जा रहा है।
अब काजल हिंदुस्तानी के पीछे पड़ा जुबैर
अब काजल हिंदुस्तानी के पीछे पड़ा जुबैर

Kajal Hindustani: देश के कई शहरों में रामनवमी के दिन हिंसा की वारदातें सामने आई है। गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और बिहार सहित अन्य राज्यों में पथराव और आगजनी कर माहौल बिगड़ने का प्रयास किया गया।

30 मार्च 2023 को गुजरात के गिर-सोमनाथ जिले के उना में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के बाद एक धर्म सभा का भी आयोजन हुआ। इस सभा को सामाजिक कार्यकर्ता काजल हिंदुस्तानी (Kajal Hindustani) ने संबोधित किया। काजल हिंदुस्तानी ने अपने भाषण में लव जिहाद और लैंड जिहाद समेत कई मुद्दों पर बात की।

इसके बाद दूसरे दिन जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम सड़कों पर उतरे और रामनवमी के अवसर पर दिए गए भाषण को विवादास्पद कहते हुए उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया। जगह-जगह पथराव और आगजनी की।

अब काजल हिंदुस्तानी के पीछे पड़ा जुबैर एंड गैंग

अब तथाकथित फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर समेत कई वामपंथी गैंगस रामनवमी पर हुई हिंसा का दोष हिंदुओं पर मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसी सिलसिले में काजल हिंदुस्तानी को भी निशाना बनाया जा रहा है, ताकि उना में हुई हिंसा का दोष उनके सिर पर मढ़ा जा सके। अब सोशल मीडिया पर हिंदुत्व वॉच और मोहम्मद जुबैर जैसे लोग नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की तरह काजल हिंदुस्तानी का नाम उछाल रहे हैं।

हालाँकि ऊना पुलिस ने काजल के खिलाफ IPC की धारा 295 (A) (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वास का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है।

कौन हैं काजल हिंदुस्तानी?

राजस्थान के सिरोही की रहने वाली काजल सिंगला ने अपना सरनेम हटाकर उसकी जगह हिंदुस्तानी लगा लिया है। फिलहाल वो गुजरात के जामनगर और अहमदाबाद में रहती हैं। वो एक राष्ट्रवादी हैं और भारतीय संस्कृति और धर्मों के बारे में जागरूकता फैलाने का काम करती हैं। उनके सोशल मीडिया पर लाखों की तादाद में फॉलोअर्स हैं।

अब काजल हिंदुस्तानी के पीछे पड़ा जुबैर
West Bengal में बवाल जारी; अब हुगली में शोभायात्रा पर हमला, धारा 144 लागू

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com