West Bengal में बवाल जारी; अब हुगली में शोभायात्रा पर हमला, धारा 144 लागू

West Bengal: पश्चिम बंगाल में रामनवमी से शुरू हुआ बवाल अब भी जारी है। हावड़ा और इस्लामपुर में हिंसा के बाद रविवार को हुगली के रिशरा इलाके में शोभायात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। हिंसा की तस्वीरें देखें..
West Bengal में बवाल जारी; अब हुगली में शोभायात्रा पर हमला, धारा 144 लागू
Updated on

West Bengal: रामनवमी के अवसर पर देश के कई शहरों से हिंसा की घटनाएं सामने आई है। इन शहरों में सबसे ज्यादा बवाल पश्चिम बंगाल में हुआ जो अब भी जारी है। 30 और 31 मार्च को हावड़ा और अन्य इलाकों में हिंसा के बाद रविवार को हुगली के रिशरा इलाके में शोभायात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की और वाहनों में आग लगा दी।

West Bengal में बवाल जारी; अब हुगली में शोभायात्रा पर हमला, धारा 144 लागू
Ramnavami Riots: कई जगह शोभायात्राओं पर हमले; पथराव.. आगजनी कर बिगाड़ा माहौल

रविवार (2 अप्रैल, 2023) को हुगली में रामनवमी को लेकर बीजेपी शोभायात्रा निकाल रही थी। यह यात्रा जब मुस्लिम बाहुल्य इलाके रिशरा पहुँची तब वहाँ अचानक से पत्थरबाजी होने लगी। इससे मौके पर भगदड़ जैसे हालात बन गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक,पथराव के दौरान भाजपा विधायक बिमान घोष सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए, जिसके बाद हिंसक भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। फिलहाल हुगली और आसपास के इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है। अब तक हिंसा में शामिल 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

वहीं, कलकत्ता हाईकोर्ट ने हावड़ा में हिंसा को लेकर 5 अप्रैल तक राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

हिंसा की यह तस्वीरें देखें..

West Bengal में बवाल जारी; अब हुगली में शोभायात्रा पर हमला, धारा 144 लागू
Ramnavami Riots: जुमे की नमाज के बाद फिर बंगाल में पथराव; बिहार में भी बवाल, धारा 144 लागू
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com