West Bengal: रामनवमी के अवसर पर देश के कई शहरों से हिंसा की घटनाएं सामने आई है। इन शहरों में सबसे ज्यादा बवाल पश्चिम बंगाल में हुआ जो अब भी जारी है। 30 और 31 मार्च को हावड़ा और अन्य इलाकों में हिंसा के बाद रविवार को हुगली के रिशरा इलाके में शोभायात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की और वाहनों में आग लगा दी।
रविवार (2 अप्रैल, 2023) को हुगली में रामनवमी को लेकर बीजेपी शोभायात्रा निकाल रही थी। यह यात्रा जब मुस्लिम बाहुल्य इलाके रिशरा पहुँची तब वहाँ अचानक से पत्थरबाजी होने लगी। इससे मौके पर भगदड़ जैसे हालात बन गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक,पथराव के दौरान भाजपा विधायक बिमान घोष सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए, जिसके बाद हिंसक भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। फिलहाल हुगली और आसपास के इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है। अब तक हिंसा में शामिल 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
वहीं, कलकत्ता हाईकोर्ट ने हावड़ा में हिंसा को लेकर 5 अप्रैल तक राज्य सरकार से जवाब मांगा है।