Lok Sabha Election 2024: पहले चरण का मतदान हुआ शुरू, बंगाल में 15 तो राजस्थान में 10.67 प्रतिशत हुआ मतदान

देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने वाले है। इसको लेकर पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए देश के कुल 97 करोड़ वोटरों में से 16 करोड़ 63 लाख मतदाता वोट डालकर अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे।
Lok Sabha Election 2024: पहले चरण का मतदान हुआ शुरू, बंगाल में 15 तो राजस्थान में 10.67 प्रतिशत हुआ मतदान
Lok Sabha Election 2024: पहले चरण का मतदान हुआ शुरू, बंगाल में 15 तो राजस्थान में 10.67 प्रतिशत हुआ मतदान

देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने वाले है। इसको लेकर पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए देश के कुल 97 करोड़ वोटरों में से 16 करोड़ 63 लाख मतदाता वोट डालकर अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे।

इसके लिए भारतीय चुनाव आयोग ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं। इन 102 सीटों में 73 जनरल, 11 एसटी और 18 एससी के लिए सुरक्षित हैं। इन सीटों पर 1625 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं।

जिनकी राजनीतिक किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी। पहले चरण में 35.67 लाख ऐसे नए मतदाता होंगे। जो 18 साल का होने पर पहली बार अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में राज्य पुलिस के साथ भारी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है।

पांच हजार पोलिंग स्टेशनों पर महिलाएं तैनात

एक लाख 87 हजार पोलिंग स्टेशनों में से पांच हजार से अधिक पोलिंग स्टेशन ऐसे बनाए गए हैं। जिनमें तमाम स्टाफ महिलाओं का होगा। इसमें न केवल पोलिंग स्टेशनों के अंदर मतदान कराना बल्कि स्टेशनों की सुरक्षा में लगे तमाम सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं होंगी।

इसी तरह से एक हजार से अधिक पोलिंग स्टेशन ऐसे बनाए गए हैं। जहां सारा स्टाफ दिव्यांग लगाया गया है। हर उम्र के वोटरों की सुविधा को देखते हुए तमाम पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर बनाए गए हैं।

सभी पोलिंग स्टेशनों पर मतदाताओं के बैठने के लिए पर्याप्त सीटों का इंतजाम किया गया है। गर्मी से बचाने के लिए टेंट, पीने का पानी की व्यवस्था रहेगी। व्हील चेयर भी हर जगह मिलेगी, बिजली की पूरी व्यवस्था होगी।

सभी 102 सीटों पर मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। बात कि जाए तो अब तक देश में 10 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है। वहीं राजस्थान में 10. 76 प्रतिशत मतदान हुआ।

Lok Sabha Election 2024: पहले चरण का मतदान हुआ शुरू, बंगाल में 15 तो राजस्थान में 10.67 प्रतिशत हुआ मतदान
Lok Sabha Election 2024: कोई तल रहा समोसा तो कोई काट रहा चारा, जनता किसे चुनेगी अपना राजा

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com