Lok Sabha Elections 2024: बनने से पहले ही तीसरे मोर्चे की लुटिया डूबी! सर्वे में खुला राज

Lok Sabha Elections 2024: सी वोटर और इंडिया टुडे के एक सर्वे में तीसरे मोर्चे की स्थिति बयां कर दी। Since Independence की रिपोर्ट में जानें सर्वे का रुझान।
Lok Sabha Elections 2024: बनने से पहले ही तीसरे मोर्चे की लुटिया डूबी! सर्वे में खुला राज
Updated on

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में अभी एक साल का समय बाकी है, लेकिन राजनीतिक दलों की तैयारियां अभी से जोरों पर हैं। आगामी चुनाव में भी बीजेपी और कांग्रेस को ही मुख्य प्रतिद्वंदी के तौर पर देखा जा रहा है। साथ ही गैर-बीजेपी और गैर कांग्रेस दलों का तीसरा मोर्चा भी खुद को मजबूत करने की कोशिश में जुटा हुआ है। इस बीच सामने आए सी वोटर और इंडिया टुडे के एक सर्वे में तीसरे मोर्चे की लुटिया अभी से डूबती नजर आ रही है।

बीते महीने ही तेलंगाना के सीएम मुख्यमंत्री केसीआर के मंच पर अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, पिनराई विजयन और अखिलेश यादव जैसे नेताओं की मौजूदगी में एक तीसरा मोर्चा बनाने की भी कवायद शुरू हो चुकी है। इसी प्रकार कांग्रेस भी भारत जोड़ो यात्रा के जरिये विपक्षी दलों की नब्ज टटोल चुकी है।

हालांकि, सर्वे में तीसरा मोर्चा का ग्राफ लोकसभा चुनाव 2014 की तुलना में जमीन पर आ चुका है। 2024 के आम चुनाव में अन्य को 39 फीसदी वोट शेयर मिला था। वहीं, हालिया सर्वे में ये महज 27 फीसदी ही बचा है।

लगातार गिर रहा तीसरे मोर्चा का वोट शेयर

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की तुलना में अन्य को 39 फीसदी वोट शेयर मिला था। बीजेपी नीत एनडीए को 38 फीसदी और कांग्रेस नीत यूपीए को 23 फीसदी वोट शेयर मिला था। जो सी वोटर और इंडिया टुडे के इस साल जनवरी में आए सर्वे में घटकर 27 फीसदी ही रह गई है। बीते साल जनवरी में आए इसी सर्वे में अन्य के खाते में 32 फीसदी वोट शेयर जाता दिखाई पड़ा रहा था। उसी साल अगस्त के सर्वे में इसमें एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

सीटें बचाने में भी तीसरा मोर्चा नाकामयाब!

तीसरा मोर्चा की कवायद 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले से ही की जा रही है। हालांकि, ये मूर्तरुप में नहीं आ सका। वैसे, 2024 के लोकसभा चुनाव में अन्य के खाते में 148 सीटें और कांग्रेस को महज 59 सीटें मिली थीं। वहीं, बीजेपी ने 336 सीटों पर कब्जा जमाया था। वहीं, हालिया सर्वे की बात करें तो अन्य के खाते में सिर्फ 92 लोकसभा सीटें ही जाती नजर आ रहा हैं। देखा जाए, तो अन्य को 56 सीटों का सीधा नुकसान हो रहा है।

सीधा फायदा बीजेपी और कांग्रेस को

अन्य पार्टियों को मिलने वाला ये वोट शेयर सीधे तौर पर कांग्रेस और बीजेपी के खाते में ही जाता दिखाई पड़ रहा है। हालांकि, ताजा सर्वे में बीजेपी को 2 और कांग्रेस को 3 फीसदी वोटों का फायदा नजर आ रहा है। बीते साल जनवरी के सर्वे में बीजेपी को 41 फीसदी और कांग्रेस को 27 फीसदी वोट शेयर मिला था।

Lok Sabha Elections 2024: बनने से पहले ही तीसरे मोर्चे की लुटिया डूबी! सर्वे में खुला राज
G-20 in Kutch: विदेशी मेहमान करेंगे गुजराती पर्यटन स्‍थलों की सैर, परोसे जाएंगे गुजराती व्‍यंजन
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com