NEWSCLICK मीडिया जिस पर लगा है UAPA, फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ प्रबीर पुरकायस्थ गिरफ्तार; देखें VIDEO
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सीनियर अफसरों ने 2 अक्टूबर 2023 को एक मीटिंग की। अगले दिन यानी 3 अक्टूबर को सुबह 6 बजे दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और मुंबई में न्यूजक्लिक से जुड़े पत्रकारों और एक्टिविस्ट्स के ठिकानों पर छापेमारी शुरू हो गई।
NEWSCLICK एक ऑनलाइन न्यूज पोर्टल है, जिसमें देश और दुनिया की सभी खबरें प्रकाशित होती हैं। इसे PPK न्यूजक्लिक स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी चलाती है। 2009 में प्रबीर पुरकायस्थ ने इस कंपनी की शुरुआत की थी।
NEWSCLICK के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ प्रबीर पुरकायस्थ को पुलिस के द्वारा स्पेशल सेल ऑफिस ले जाया गया जहां 3 अक्टूबर की देर रात खबर मिली कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिल्ली पुलिस ने अगस्त 2020 में NEWSCLICK के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि NEWSCLICK वेबसाइट को वर्ल्डवाइड मीडिया होल्डिंग्स LLC नाम की अमेरिकी कंपनी से 9.59 करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश मिला है। कहा गया कि NEWSCLICK के जिस शेयर की कीमत 10 रुपए थी, उसे 11,510 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर खरीदा गया। ताकि भारतीय मीडिया संस्थानों में 26% FDI की सीमा से बचा जा सके। ज्यादा जानकारी के लिये देखें वीडियो.....