Odisha Train Accident: तो JE आमिर खान ने कराया रेल हादसा? पूछताछ के बाद से सिग्नल JE परिवार सहित गायब, CBI ने घर किया सील

Odisha Train Accident: बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे की सीबीआई जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण यह दुर्घटना होने की बात सामने आई थी।
Odisha Train Accident: तो JE आमिर खान ने कराया रेल हादसा? पूछताछ के बाद से सिग्नल JE परिवार सहित गायब, CBI ने घर किया सील

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर रेल हादसे की जांच कर रही सीबीआई ने सेक्शन सिग्नल जूनियर इंजीनियर आमिर खान का घर सील किया है। जूनियर इंजीनियर बालासोर के सोरो में किराए के घर में रहता था, जो अब वह परिवार के साथ गायब बताया जा रहा है। सीबीआई पूछताछ के बाद वह परिवार सहित गायब हुआ है।

मीडिया रिपोर्टों में इस ​सेक्शन सिग्नल जेई (Signal JE) का नाम आमिर खान (Amir Khan) बताया गया है। उससे सीबीआई ने किसी अज्ञात जगह पर पूछताछ की थी, लेकिन अब वह अपने घर से गायब है।

इसके बाद सोमवार (19 जून 2023) को जांच एजेंसी ने किराए का उसका घर सील कर दिया। जानकारी के मुताबिक CBI आमिर के घर की निगरानी कर रही है।

इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में किया गया बदलाव!

बालासोर के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास 2 जून 2023 को हुए भीषण रेल हादसे में 292 लोगों की मौत हो गई थी। प्रारंभिक जांच में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण यह दुर्घटना होने की बात सामने आई थी।

6 जून को मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। जांच टीम 16 जून को बालासोर से लौट गई थी। लेकिन सोमवार को अचानक लौटी और सिग्नल जेई को परिवार सहित गायब पाने के बाद उसके घर को सील कर दिया।

सिग्नल उपकरण, ट्रैक सर्किट, प्वाइंट मशीन और इंटरलॉकिंग सिस्टम की स्थापना, रखरखाव और मरम्मत की जिम्मेदारी सहित सिग्नल जेई की होती है। मोटे शब्दों में कहें तो ट्रेनों के सुरक्षित संचालन में इसकी काफी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

जानें क्या हुआ था बालासोर में?

ओडिशा रेल दुर्घटना में कोरोमंडल एक्सप्रेस मेन लाइन से लूप लाइन पर चली गई थी। यह ट्रेन बाहानगा बाजार स्टेशन से थोड़ा सा पहले लूप लाइन (Loop Line) पर चली गई थी, जहां पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी। इसी मालगाड़ी से कोरोमंडल एक्सप्रेस टकरा गई थी। इस टक्कर के बाद ट्रेन के कुछ डिब्बे दूसरी लाइन पर जा गरे।

जिस मेन डाउन लाइन पर डिब्बे गिरे, उस पर बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट जा रही थी, जिसकी टक्कर इन डिब्बों से हो गई और यह बड़ा हादसा हो गया। इसमें सिग्नल मेन लाइन पर सेट किया जाना था, लेकिन सेट कर दिया गया लूप लाइन पर। यही जांच की कोशिश की जा रही है कि जानबूझकर किसी ने ऐसा किया या फिर किसी अन्य कारणों से यह हुआ।

Odisha Train Accident: तो JE आमिर खान ने कराया रेल हादसा? पूछताछ के बाद से सिग्नल JE परिवार सहित गायब, CBI ने घर किया सील
Odisha Train Accident: पूर्व रेल मंत्री ने कहा- इंटरलॉकिंग सिस्टम से हुई बड़ी छेड़छाड़, कांग्रेस, TMC सीबीआई जांच के विरोध में; क्या हादसे के पीछे है कोई साजिश?
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com