राजधानी दिल्ली में Padma Awards 2022 पद्म सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले 128 व्यक्तियों को पद्म सम्मान से नवाजा। सम्मानित होने वाले व्यक्तियों की सूची गणतंत्र दिवस पर जारी की गई थी। इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित पुरस्कार सम्मान समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा देश की 128 हस्तियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में देश के लिए अपना ख़ास योगदान दिया है। इनमें 4 को पद्म विभूषण, 17 को पद्म भूषण और 107 व्यक्तियों को पद्मश्री पुरस्कार दिया गया। समारोह में आकर्षण का केन्द्र 125 साल के योगगुरु स्वामी शिवानंद रहे, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।