ताकती रह गई पाकिस्तानी वायुसेना! कैसे तबाह हो गया JeM का 'सबसे बड़ा' ट्रेनिंग कैंप

News: 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकी हमला (Pulwama Terror Attack) हुआ था।
ताकती रह गई पाकिस्तानी वायुसेना! कैसे तबाह हो गया JeM का 'सबसे बड़ा' ट्रेनिंग कैंप
ताकती रह गई पाकिस्तानी वायुसेना! कैसे तबाह हो गया JeM का 'सबसे बड़ा' ट्रेनिंग कैंप
Updated on

14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकी हमला (Pulwama Terror Attack) हुआ था। इस दिन दोपहर करीब 3 बजे जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में CPRF के काफिले में विस्फोटक पदार्थ लेकर जा रहे एक ट्रक को कार से टक्कर मार दी थी।

पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के इस आतंकी ने आत्मघाती हमला करते हुए सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था और इस हमले में CRPF के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे और 35 घायल हो गए थे।

पर भारत ने चुपचाप इस हमले को नहीं सहा। भारत ने इस हमले का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था और वो भी आज से ठीक 5 साल पहले एयरस्ट्राइक करते हुए।

ताकती रह गई पाकिस्तानी वायुसेना!
ताकती रह गई पाकिस्तानी वायुसेना!@socialmedia

बालाकोट एयरस्ट्राइक को हुए 5 साल पूरे

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले का बदला लेने का वादा किया था और भारत ने ऐसा किया भी।

26 फरवरी 2019 के दिन भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक करते हुए पाकिस्तान को पुलवामा हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया था। बालाकोट एयरस्ट्राइक को आज 5 साल पूरे हो गए हैं।

पुलवामा हमले का Balakot Air Strike के जरिए लिया था बदला

भारत ने पुलवामा हमले का बदला लेने में ज़्यादा समय नहीं लगाया था। भारत ने पुलवामा हमले के 12 दिन बाद 26 फरवरी 2019 को रात के करीब तीन बजे पुलवामा हमले का बदला ले लिया था।

भारतीय एयर फोर्स के 12 मिराज 2000 फाइटर जेट्स ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) को पार करके बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए थे। इस हवाई हमले में आतंकी ठिकानों पर करीब हज़ार किलो बम बरसाए गए थे।

बालाकोट एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के करीब 300 आतंकियों की मौत हुई थी। इस एयर स्ट्राइक के बारे में पीएम मोदी को पल-पल की खबर मिलती रही थी।

PM मोदी ने इस एयरस्ट्राइक के लिए एनएसए अजित डोभाल, तत्कालीन वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के साथ ही इस मिशन में शामिल सभी लोगों की तारीफ की थी।

ताकती रह गई पाकिस्तानी वायुसेना! कैसे तबाह हो गया JeM का 'सबसे बड़ा' ट्रेनिंग कैंप
अढ़ाई दिन का झोंपड़ा का ‘कुफ्र’ है, क्योंकि जहां पर पद्म शैली में निर्माण हो, स्वस्तिक निर्मित हो, वहां पर इस्लामिक रीतियों का अनुसरण कैसे कर सकते हैं?
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com