PM मोदी ने इस तरीके से खत्म किया VIP कल्चर, पढ़े पूरी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक आम आदमी की तरह जीवन जिया है उन्होनें एक समय पर अपने पिताजी के साथ स्टेशन पर चाय बेची है। उन्होनें आदमी से प्रधानमंत्री बनने का सफर तय किया है। उन्हें पता है कि ये VIP कल्चर आम आदमियों के लिए किसी अवहेलना से कम नहीं है।
PM मोदी ने इस तरीके से खत्म किया VIP कल्चर,  पढ़े पूरी खबर
PM मोदी ने इस तरीके से खत्म किया VIP कल्चर, पढ़े पूरी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक आम आदमी की तरह जीवन जिया है उन्होनें एक समय पर अपने पिताजी के साथ स्टेशन पर चाय बेची है। उन्होनें आदमी से प्रधानमंत्री बनने का सफर तय किया है।

उन्हें पता है कि ये VIP कल्चर आम आदमियों के लिए किसी अवहेलना से कम नहीं है। इसलिए नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आते ही VIP कल्चर को खत्म करना का काम किया।

मोदी सरकार ने VIP कल्चर किया खत्म

नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने पहले ही कार्यकाल में वीआईपी कल्चर को खत्म करने पर जोर दिया। पीएम मोदी हमेशा से ही वीआईपी कल्चर के खिलाफ रहे हैं।

कई मौकों पर पीएम मोदी को आम व्यक्ति की तरह मेट्रो में सफर करते हुए देखा होगा, सड़कों पर जरूरतमंदों के लिए अपना काफिला रोककर, पहले उन्हें जाने देते हुए भी पीएम मोदी आपको नज़र आये होंगे।

मोदी ने अपनी मां का सरकारी अस्पताल में कराया इलाज

इस वीडियो में पीएम मोदी बता रहे हैं कि जब उनकी मां हीरा बेन का निधन 100 साल की आयु में हुआ था, उनका इलाज गुजरात के एक सरकारी अस्पताल में हुआ था।

इलाज के दौरान ही उनका देहांत हो गया था। इसके अलावा पीएम मोदी की मां हीराबेन का अंतिम सरकार भी सरकारी श्मशान में साधारण तरीके से किया गया था।

वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी बारी का किया इंतज़ार

कोरोना वायरस के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने बताया है कि वह जल्दी कोविड टीका लगवा सकते थे। लेकिन, उन्होंने अपनी बारी का इंतजार किया। पीएम मोदी कहते हैं कि मैं चाहता तो जल्दी वैक्सीन लगवा सकता था, लेकिन मैंने इसे तभी लगाने का फैसला किया, जब मेरा बारी आयी।

मजदूरों को बनाया चीफ गेस्ट

रिपब्लिक डे समारोह के दौरान वीआईपी संस्कृति खत्म करने पर पीएम मोदी ने कहा है कि सेंट्रल विस्टा का निर्माण करने वाले मजदूरों को इस अवसर पर विशेष अतिथि बनाया गया।

अफसरों की गाड़ियों से लाल बत्ती का कल्चर खत्म

प्रधामंनत्री मोदी ही वो शख्स थे जिन्होनें सभी अधिकारीयों मंत्रियों की गाड़ी से लाल बत्ती हटाने का निर्णय लिया। मोदी कैबिनेट ने फैसला लिया कि 1 मई 2017 से सरकारी वाहनों पर लाल बत्ती नहीं लगाई जा सकेगी।

खुद पीएम मोदी ने कहा था कि हर भारतीय VVIP है। सरकार ने VVIP वाहनों की लालबत्ती संस्कृति समाप्त करने का जो फैसला लिया था, उसके अनुसार राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों सहित किसी भी VVIP के वाहन पर एक मई से लालबत्ती नहीं होगी।

हालांकि एंबुलेंस और अग्निशमन जैसे आपात परिस्थितियों में काम आने वाले वाहनों में ही लाल बत्ती का इस्तेमाल करने की अनुमति कायम रखी गई।

हर दीक्षांत समारोह में गरीब बच्चों की भागेदारी

यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी कहते हैं कि उन्होंने हमेशा उन आयोजनों में गरीब बच्चों की भागीदारी की वकालत की है।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आयोजकों से कहता हूं कि दीक्षांत समारोह में पहली 50 सीट मेरे गेस्ट के लिए चाहिए।

वो यूनिवर्सिटी के आस-पास में रहने वाले झुग्गी-झोपड़ियां जो होती है, वहां जो स्कूल होती है उन बच्चों को दीक्षांत समारोह में बैठते हैं। उनके यही संस्कार है।

PM मोदी ने इस तरीके से खत्म किया VIP कल्चर,  पढ़े पूरी खबर
UK: ब्रिटेन की संसद में पास हुआ रवांडा विधेयक, ऋषि सुनक सरकार के बिल पर क्यों मचा बवाल

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com