PM Modi Speech: दुष्यंत के शेर, जंगल की कहानी...; PM मोदी ने राहुल को यूं दिखाया 'आईना'

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने काका हाथरसी की पंक्तियां, दुष्यंत के शेर, जंगल की कहानी...के माध्यम से राहुल को खूब खरी-खरी सुनाई। Since Independence पर जानें मोदी ने क्या कुछ कहा?
PM Modi Speech: दुष्यंत के शेर, जंगल की कहानी...; PM मोदी ने राहुल को यूं दिखाया 'आईना'
Updated on

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष को जमकर आड़े हाथों लिया। मोदी ने काका हाथरसी की पंक्तियां, दुष्यंत के शेर, जंगल की कहानी...के माध्यम से जहां कांग्रेस पर तंज कसे वहीं अपनी सरकार के काम गिनाकर कांग्रेस समेत विपक्ष की खूब खिंचाई की। इस दौरान खूब ठकाके भी लगे।

पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत को लेकर पॉजिटिविटी, आशा, भरोसा है। ये खुशी की बात है कि आज भारत को G20 की अध्यक्षता का अवसर मिला है। ये देश और 140 करोड़ देशवासियों के लिए गौरव की बात है लेकिन मुझे लगता है कि शायद इससे कुछ लोगों को दुख है। वे आत्मनिरीक्षण करें कि वे कौन लोग हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि आज एक विश्वास से भरा देश है, सपने और संकल्प को लेकर चलने वाला देश है। लेकिन यहां कुछ लोग निराश में डूबे हैं।

'जैसी जिसकी भावना, वैसा दिखे सीन...'

लोकसभा में विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने मशहूर हास्य कवि काका हाथरसी की कुछ पंक्तियां सदन को सुनाई। इस पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने खूब ठहाके लगाए। पीएम मोदी ने काका हाथरसी की पंक्तियां सुनाते हुए कहा, "आगा-पीछा देखकर क्यों होते गमगीन...जैसी जिसकी भावना, वैसा दिखे सीन...।"

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष में ये निराशा भी वैसे नहीं आई, इसके पीछे कारण है। वो कारण है जनता का हुकुम। बार बार हुकुम। लेकिन साथ साथ इस निराशा के पीछे अंतर्मन में पड़ी हुई चीज है जो चैन से सोने नहीं देती है। वो चीज क्या है? पिछले 10 साल में यानी कि 2004-14 के बीच भारत की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हो गई। निराशा नहीं होगी तो क्या। इसलिए जब कुछ अच्छा होता है तो निराशा और भी उभरकर आती है।

दो शिकारियों की कहानी

इसके बाद पीएम मोदी ने सदन में दो शिकारियों की कहानी सुनाई और कांग्रेस पर हमला किया। पीएम मोदी ने कहा, " एक बार जंगल में दौ नौजवान शिकार करने के लिए गए, वो गाड़ी से बंदूक वगैरह उतारकर थोड़ा टहलने लगे, उन्हें लगा कि थोड़ा हाथ-पैर सीधा कर लिया जाए, अभी आगे जाना है। वे गए तो थे बाघ का शिकार करने। उन्हें लगा कि आगे जाएंगे तो बाघ दिखेगा। लेकिन बाघ वहीं दिख गया। ये नीचे उतरे थे। बंदूक वगैरह वहीं पड़ी थी। अब ये करें तो क्या करें। उन्होंने लाइसेंस दिखाया। मेरे पास बंदूक का लाइसेंस है।"

पीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने भी बेरोजगारी दूर करने के नाम पर कानून दिखाया था। ये देखो कानून बना दिया है। ये इनके तरीके थे और फिर पल्ला झाड़ दिया। पीएम मोदी ने कि 2004 से 2014 आजादी के इतिहास में सबसे ज्यादा घोटालों का दशक रहा।

कांग्रेस की बर्बादी पर अध्ययन होगा

पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में हॉर्वर्ड में एक महत्वपूर्ण स्टडी हुई। इस स्टडी का टॉपिक है 'द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ इंडियाज कांग्रेस पार्टी'। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी पर सिर्फ हॉर्वर्ड में हीं नहीं बड़े बड़े विश्वविद्यालयों में अध्ययन होना ही होना है और डूबाने वालों पर भी अध्ययन होने वाला है।

'कमाल ये है कि...तुम्हें यकीन नहीं'

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के लोगों के लिए कवि दुष्यंत कुमार ने बहुत बढ़िया बात कही है। उन्होंने जो कहा है कि वो फिट बैठता है। उन्होंने कहा है, " 'तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं।' सदन को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये लोग बिना सिर-पैर की बातें करने की आदी रहने के कारण इन्हें खुद पता नहीं रहता है कि ये अपनी बातों का विरोधाभास करते रहते हैं।

PM Modi Speech: दुष्यंत के शेर, जंगल की कहानी...; PM मोदी ने राहुल को यूं दिखाया 'आईना'
Lok Sabha Elections 2024: बनने से पहले ही तीसरे मोर्चे की लुटिया डूबी! सर्वे में खुला राज
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com