Punjab Election 2022 : ‘नो फ्लाई जोन’ के तहत CM चन्‍नी नहीं भर पाए उड़ान, बोले - 'क्या मैं आतंकवादी हूं?'

Punjab Election 2022 : ‘नो फ्लाई जोन’ के तहत CM चन्‍नी नहीं भर पाए उड़ान, बोले - 'क्या मैं आतंकवादी हूं?'

Image Source : TFIPOST

Punjab Election 2022 : PM दौरे में CM चन्‍नी के हैलिकॉप्टर की नो एंट्री‚ बोले - 'क्या मैं आतंकवादी हूं?' मोदी का जवाब- मुझे भी रोका था

पंजाब विधनसभा चुनाव से करीब एक सप्ताह पहले पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब के दौरे पर है। ऐसे में प्रदेश में राजनितिक हलचल भी तेज़ है। एक तरफ पीएम का दौरा और दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस का बड़ा आरोप। दरअसल, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के हेलिकॉप्टर को सोमवार को चंडीगढ़ के राजेंद्र पार्क से उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई।

पंजाब विधनसभा चुनाव से करीब एक सप्ताह पहले पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब के दौरे पर है। ऐसे में प्रदेश में राजनितिक हलचल भी तेज़ है। एक तरफ पीएम का दौरा और दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस का बड़ा आरोप। दरअसल, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के हेलिकॉप्टर को सोमवार को चंडीगढ़ के राजेंद्र पार्क से उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। इसके चलते चन्नी होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली में नहीं पहुंच पाए। कारण था कि, प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे की वजह से इलाके में ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित किया गया था।

सुनील जाखड़ पीएम पर साधा निशाना

अब इस मामले पर सियासत गर्मा गई है। मुद्दे पर कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने पीएम के पूर्ववर्ती पंजाब दौरे के दौरान ‘जीवन को खतरा वाले’ बयान का जिक्र करते हुए इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है। मामले पर चन्नी ने कहा कि, 'फिरोजपुर में किसानों पर लाठियां न चलाने के कारण मुझे रोकने की कोशिश की जा रही है।' वहीं, चन्नी ने केजरीवाल पर भी हमला बोलते हुए उन्हें झूठा बताया और दावा किया कि, 'केजरीवाल उनके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान को हराना चाहते हैं।'

<div class="paragraphs"><p>Punjab CM Charanjit Singh Channi&nbsp;</p></div>

Punjab CM Charanjit Singh Channi 

PTI file 

'क्या मैं आंतकवादी हूँ' - चन्नी
जालंधर में पीएम की रैली के बाद सीएम चन्नी ने कहा कि, मुझे उड़ने से रोक दिया गया और पूरे दिन मुझे प्रचार नहीं करने दिया, क्योंकि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम था। उन्होंने कहा कि, 'क्या मैं आतंकवादी हूं?' अगर मैं फिरोजपुर में किसानों पर लाठी चला देता तो शायद सब ठीक रहता। प्रधानमंत्री ने खुद 2014 का जिक्र किया, जब उन्हें इजाजत नहीं दी गई थी। ये सब सिर्फ मुझे रोकने के लिए किया जा रहा है।

पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर उपजा था विवाद

5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के फिरोजपुर का दौरा किया था। उस समय भारी बारिश के चलते पीएम को सड़क मार्ग से जाना पड़ा, लेकिन इस दौरान हुसैनीवाला से 30 किलोमीटर दूर रास्ते में प्रदर्शनकारी मिल गए, जिससे उनका काफिला करीब 20 मिनट तक बेहद असुरक्षित इलाके में रुका रहा। पिछले साल सितंबर में भी इसी इलाके में आतंकी घटना को अंजाम दिया गया था। इसलिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के अलावा पीएम सुरक्षा के तमाम अधिकारियों के चेहरों पर शिकन पैदा होना जायज था। इसके बाद से पंजाब में सियासत उबाल पर थी।

<div class="paragraphs"><p>PM Modi&nbsp;</p></div>

PM Modi 

PTI Photo 

पीएम मोदी प्रदेश में जनसभा को करेंगे संबोधित

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी का जालंधर में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम था। इसके चलते सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। बता दें कि, पीएम मोदी 16 और 17 फरवरी को भी राज्य में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की रैली 16 फरवरी को पठानकोट में और 17 फरवरी को अबोहर में होने जा रही है। वहीं, पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक के बाद पहली बार वह राज्य में किसी जनसभा में हिस्सा ले रहे है।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

<div class="paragraphs"><p>Punjab Election 2022 : ‘नो फ्लाई जोन’ के तहत CM चन्‍नी नहीं भर पाए उड़ान, बोले - 'क्या मैं आतंकवादी हूं?'</p></div>
Modi Address to Nation: किसानों के आगे झुकी मोदी सरकार, 14 महीने बाद लिए तीनों कृषि कानून वापस, जानें क्या हैं ये तीन कानून

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com