Rahul Statements: लंदन से लौटकर राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें वे पत्रकारों के समक्ष यह बोल गए कि 'दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं'। हालांकि राहुल के इस बयान के बाद कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने उन्हें टोक कर गलती दुरुस्त कराई, लेकिन उनके बीच हुई यह बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिस पर भाजपा ने खूब आड़े हाथों लिया।
राहुल गांधी के इस वीडियो पर कानून मंत्री किरेन रिजिजू और सांबित पात्रा ने तंज कसा है। पात्रा ने कहा कि कब तक आखिर राहुल गांधी को सिखाया जाएगा? वीडियो शेयर करते हुए एक ट्वीट कर रिजिजू ने लिखा कि राहुल गांधी को दोष मत दो। गलती जयराम रमेश की है। आखिर राहुल गांधी के साथ क्लास 2 के बच्चों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है?
गौरतलब है कि सितंबर से लेकर अब तक 6 माह में ही राहुल गांधी 6 बार बोलने में बड़ी गलती कर चुके हैं, जिसका सोशल मीडिया पर खूब मजाक भी उड़ा था। राहुल गांधी 3 गलती तो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर चुके हैं।
(1) सत्याग्रह का मतलब बताने पर फिसली जुबान- 26 फरवरी 2023 को राहुल गांधी रायपुर में कांग्रेस महाधिवेशन में एक भाषण दिया था। राहुल उस भाषण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच सत्याग्रह को लेकर अपनी बात रख रहे थे।
राहुल इसी दौरान कहते हैं- सत्याग्रह का मतलब होता है, सत्ता के रास्ते को कभी मत छोड़ो। राहुल को अपनी गलती का एहसास तुरंत हो जाता है और वे स्पीच में सुधार भी कर लेते हैं। राहुल इसके बात कहते हैं- सॉरी, सत्ता नहीं सत्य के रास्ते को कभी मत छोड़ो।
हालांकि, राहुल का यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। बीजेपी के कई नेताओं ने वीडियो शेयर कर कांग्रेस पर महात्मा गांधी के अपमान का भी आरोप लगाया।
(2) आटे का वजन को लीटर में मापने पर- 4 सितंबर 2022 को कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई को लेकर एक रैली का आयोजन किया था। राहुल गांधी इस रैली में भाषण देने के दौरान जरूरी चीजों की कीमत बता रहे थे।
राहुल अपने भाषण में आटा की कीमत 40 रुपए लीटर बता दिया। स्पीच के तुरंत बाद, राहुल ने इसे ठीक किया और कहा कि आटा किलोग्राम में। हालांकि, तब तक उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
राहुल के इस वीडियो को बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने शेयर किया था। इसके बाद कांग्रेस ने इसका पूरा वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर डाला।
(3) रिजल्ट से पहले खरगे को अध्यक्ष बता दिया- भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इधर, दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटों की गिनती चल रही थी। राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खरगे को बधाई दे दी।
राहुल के इस टिप्पणी पर खूब बवाल मचा, जिसके बाद कांग्रेस को आधिकारिक रूप से सफाई देनी पड़ी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि खरगे जी की जीत तय मानी जा रही थी, इसलिए उन्होंने बधाई दे दी।
(4) देश की आबादी 140 करोड़ रुपए बोलने पर- हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी अमीरी और गरीबी को लेकर भाषण दे रहे थे। राहुल अपने भाषण में कहा कि देश की 90 फीसदी संपत्ति 100 लोगों के पास है।
आम लोगों के पास सिर्फ हवा है, जिससे वे सांसें ले पा रहे हैं। राहुल ने आगे कहा कि अब दो हिंदुस्तान बन गए हैं। राहुल भाषण में आगे कहते हैं कि देश की आबादी 140 करोड़ रुपए है। राहुल को इसकी गलती का तुरंत एहसास होता है और ठीक करते हुए कहते हैं- 140 करोड़ लोग अब ठीक?
राहुल के इस वीडियो को बीजेपी नेता सांबित पात्रा ने शेयर करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा था। हालांकि, कांग्रेस ने भी जवाब में पूरा वीडियो क्लिप शेयर करते हुए इसे मानवीय भूल बताया।
(5) काले कानून को कह दिया काले किसान- 18 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी पंजाब में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। राहुल इस दौरान मोदी सरकार के 3 कृषि बिल का जिक्र कर रहे थे। राहुल किसानों को कांग्रेस के संघर्ष के बारे में बता रहे थे।
भाषण के दौरान ही राहुल कृषि कानून को काले कानून कहना चाह रहे थे, लेकिन उनकी जुबान फिसल गई। राहुल काले कानून को काले किसान बोल दिए। हालांकि, उन्होंने तुरंत इस गलती को सुधार लिया।
लेकिन बीजेपी ने इस मुद्दे को तुरंत लपक लिया। बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा- काले किसान बोलना किसानों का अपमान है। राजस्थान से छत्तीसगढ़ तक, कांग्रेस ने किसानों को बदहाली की कागार पर ला कर खड़ा कर दिया है। बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी ने लिखा कि गोरा तो सिर्फ रॉबर्ट वाड्रा है।
(6) 'दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं'- हाल ही में लंदन से लौटकर राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें वे पत्रकारों के समक्ष यह बोल गए कि 'दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं'।
हालांकि राहुल के इस बयान के बाद कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने उन्हें टोक कर गलती दुरुस्त कराई। लेकिन उनकी इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
राहुल गांधी के इस वीडियो पर कानून मंत्री किरेन रिजिजू और सांबित पात्रा ने तंज कसा है। पात्रा ने कहा कि कब तक आखिर राहुल गांधी को सिखाया जाएगा? वीडियो शेयर करते हुए एक ट्वीट कर रिजिजू ने लिखा कि राहुल गांधी को दोष मत दो। गलती जयराम रमेश की है। आखिर राहुल गांधी के साथ क्लास 2 के बच्चों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है?