UPSC Civil Services Final Result 2021: सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल के नतीजे घोषित, श्रुति शर्मा ने लहराया परचम

सेकंड पोजीशन पर अंकिता अग्रवाल और थर्ड पोजीशन पर गामिनी सिंगला रहीं। चौथे नंबर पर ऐश्वर्या वर्मा रहीं। पांचवीं रैंक उत्कर्ष द्विवेदी को मिली है। यक्ष चौधरी छठे नंबर पर रहे। आठवीं रैंक इशिता राठी, नौवीं रैंक प्रीतम कुमार और दसवीं रैंक हरकीरत सिंह रंधावा को हासिल हुई है।
यूपीएससी 2021 टॉपर श्रुति शर्मा
यूपीएससी 2021 टॉपर श्रुति शर्माphoto | twitter
Updated on
UPSC Civil Services Final Result 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अपने नतीजे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है। बता दें कि ये साल 2021 की यूपीएसी परीक्षा के नतीजे हैं जो अब जारी हुए हैं।

सेकंड पोजीशन पर अंकिता अग्रवाल और थर्ड पोजीशन पर गामिनी सिंगला रहीं

आयोग द्वारा जारी अंतिम नतीजों में श्रुति शर्मा ने पहली रैंक हासिल की है। टॉप करने वाली श्रुति शर्मा बिजनौर में जन्मी हैं और दिल्ली से हिस्ट्री की पढ़ाई की है। वहीं सेकंड पोजीशन पर अंकिता अग्रवाल और थर्ड पोजीशन पर गामिनी सिंगला रहीं। चौथे नंबर पर ऐश्वर्या वर्मा रहीं। पांचवीं रैंक उत्कर्ष द्विवेदी को मिली है। यक्ष चौधरी छठे नंबर पर रहे। आठवीं रैंक इशिता राठी, नौवीं रैंक प्रीतम कुमार और दसवीं रैंक हरकीरत सिंह रंधावा को हासिल हुई है।
यूपीएससी 2021 टॉपर श्रुति शर्मा
कर्नाटक में राकेश टिकैत पर फेंकी स्याही, लगे मोदी मोदी के नारे‚ स्थानीय किसान नेता के. चंद्रशेखर के समर्थकों का उत्पात
आज घोषित हुए रिजल्ट में चुने गए कैंडिडेट्स केा IAS, IFS, IPS के साथ-साथ सेंट्रल सर्विस के ग्रुप A और B में पोस्टिंग दी जाएगी।

685 कैंडिडेट्स की सिफारिश की गई

यूपीएससी की ओर से नियुक्ति के लिए कुल 685 कैंडिडेट्स की सिफारिश की गई है। इनमें 244 सामान्य, 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी, 105 एससी और 60 एसटी वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं। ज्ञात हो कि सिविल सेवा की परीक्षाओं का आयोजन हर साल UPSC की ओर से कराया जाता है। ये तीन स्टेज- प्री, मेन और इंटरव्यू के बाद परिणामों की घोषणा की जाती है। इन नतीजों में जो सफल होते हैं वे आईएएस, आईएफएस आदि अधिकारी बन सेंट्रल गवर्नमेंट में अपनी सेवाए देते हैं।

UPSC CIVIL SERVICES FINAL RESULT 2021 इस प्रक्रिया से आप देख सकते हैं

  • सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

  • अब आपको होमपेज पर यूपीएससी सिविल सर्विसेज रिजल्ट 2021- फाइनल रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा।

  • यहां आपको सेलेक्ट किए गए कैंडिडेट्स के नाम के साथ पीडीएफ फाइल दिखाई देगी।

  • अब आप अपने नतीजे चेक कर सकते हैं और भविष्य के लिए प्रिंट आउट रख सकते हैं।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com