ज्ञानवापी में मिले 'शिवलिंग' को लेकर AIMIM के नेता Danish Qureshi ने किया आपत्तिजनक ट्वीट, गिरफ्तार

सर्वे के दौरान टीम को मिले शिवलिंग को लेकर दानिश ने किया था ट्वीट, अहमदाबाद पुलिस ने लिया एक्शन
ज्ञानवापी में मिले 'शिवलिंग' को लेकर AIMIM के नेता Danish Qureshi ने किया आपत्तिजनक ट्वीट, गिरफ्तार
-

असीवुद्दीन ओवैसी की All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen की गुजरात इकाई के प्रवक्त Danish Qureshi को अहमदाबाद (Ahmedabad) की साइबर क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया है। Danish Qureshi को Gyanvapi Masjid में सर्वे के दौरान कथित तौर पर मिले शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है।

हिन्दू पक्षकार जहाँ इसे शिवलिंग बता रहें है तो वहीँ मुस्लिम पक्षकार इसे फव्वारा कह रहे हैं
हिन्दू पक्षकार जहाँ इसे शिवलिंग बता रहें है तो वहीँ मुस्लिम पक्षकार इसे फव्वारा कह रहे हैं Image Credit: India Today

बता दे की ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के दौरान ये बात सामने आई थी की सर्वे के दौरान टीम को कथित तौर पर शिवलिंग मिला है। इसी घटना को लेकर दानिश ने आपत्तिजनक ट्वीट किया था जिसको लेकर Vishva Hindu Parishad ने दानिश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जसके बाद स्थानीय पुलिस ने उसके खिलाफ ये एक्शन लिया।

क्या सच में शिवलिंग मिला था

दरअसल सर्वे के बाद हिन्दू पक्षकारो के तरफ से ये कहा गया था की सर्वे के दौरान कुंए में से शिवलिंग दिखाई दिया है, वहीँ मुस्लिम पक्षकारो ने शिवलिंग मिलने की खबरों पर जवाब देते हुए कहा था की सर्वे करने वाली टीम को फव्वारा मिला है ना की शिवलिंग। इसी घटनाक्रम पर दानिश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आपत्तिजनक ट्वीट किया।

ज्ञानवापी में मिले 'शिवलिंग' को लेकर AIMIM के नेता Danish Qureshi ने किया आपत्तिजनक ट्वीट, गिरफ्तार
Gyanvapi Masjid: कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिद में दोबारा शुरू हुआ सर्वे, मौके पर पहुंची 52 लोगों की टीम

Crime Branch ACP JM Yadav ने PTI से इस मामले को लेकर बात करते हुए बताया की कुरैशी को IPC की धारा 153 (A) के तहत और धारा 67 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

दानिश कुरैशी
दानिश कुरैशीImage Credits: Indian Express

कल फिर होगी सुनवाई

बता दे की ज्ञानवापी कोर्ट मामले में कल फिर से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जाएगी। आज कोर्ट ने कुल जमा 5 मिनट तक दोनों पक्षों की दलील सुनी थी। इसके बाद कोर्ट ने वाराणसी की निचली अदालत को आदेश जारी करते हुए कहा था की वो कल तक किसी भी प्रकार का आदेश पारित न करेगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com