अमित शाह ने बताया गुजरात दंगों का पूरा सच! बोले- 18 साल तक शिव की तरह विष पीते रहे PM

Amit shah: गुजरात में हुए दंगों का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि दंगे का मूल कारण गोधरा ट्रेन का जला देना था। इन दंगों में मैने 16 दिन की बच्ची को उसकी मां की गोद में जलते हुए देखा है।
अमित शाह ने बताया गुजरात दंगों का पूरा सच! बोले- 18 साल तक शिव की तरह विष पीते रहे PM
image credit - ANI

Amit shah: गुजरात दंगों से जुड़े मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुप्रीम कोर्ट ने क्लीन चिट दे दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने जाकिया जाफरी की याचिका को खारिज कर दिया गया है। इस मामले पर न्यूज एसेंजी ANI को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक विशेष इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाने वालों को माफी मांगने का कहा है।

16 दिन की बच्ची सहित 60 लोगों को आखों के सामने जलते देखा - अमित शाह

गुजरात में हुए दंगों का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि दंगे का मूल कारण गोधरा ट्रेन का जला देना था। उन्होंने कहा - इन दंगों में मैने 16 दिन की बच्ची , 60 लोगों को जलते मैंने देखा है।

मैंने अपने हाथों से उनका अंतिम संस्कार किया है। उनके दर्द को मैं समझ सकता हूं। दंगों के बाद मैं खुद हॉस्पिटल में था। चारों ओर लाशें ही लाशें थीं। यह एक भयानक मंजर था। इसके बाद जो दंगे हुए वो राजनीति से प्रेरित थे।

दंगों में हिंसा पर बोले अमित शाह

जब अमित शाह से सवाल किया गया कि दंगों में मुसलमान को मारे गए थे ना? इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा - जिस तरह से ट्रेन में 60 लोगों को जिंदा जला दिया था उसका समाज में आक्रोश था। और इसी गुस्से से ये दंगे पनपे। जब तक दंगे नहीं हुए तब तक किसी ने इसकी आलोचना तक नहीं की थी। उस समय केवल बीजेपी थी जो इस बात को उठा रही थी।

गुजरात में उस समय संसद चल रही थी पर फिर भी इस पर कांग्रेस पार्टी का कोई स्टेटमेंट नहीं था। दंगों के वक्त शासन-प्रशासन में जो लोग थे, उन्होंने अच्छा काम किया था। लेकिन घटना के बाद जो लोगों में रोष था, उसके बाद क्या होगा, इसकी भनक किसी को नहीं थी।

PM मोदी ने हमेशा न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग दिया

गुजरात दंगों पर अमित शाह ने कहा कि मोदी को नानवती आयोग ने क्लीनचीट दी थी। मोदी और पार्टी ने हमेशा न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग किया। SIT ने हमसे जांच में सहयोग मांगा, हमने किया। कोई भी व्यक्ति न्याय की परिधि से बाहर नहीं है और हम भी उन्हीं में शामिल है।

अमित शाह ने आगे कहा कि न्यायिक प्रक्रिया के खिलाफ आंदोलन सही नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे भी जेल में डाल दिया गया था लेकिन मैं कहता था कि मैं गलत नहीं हूं, यह राजनीति से प्रेरित है। अमित शाह ने कहा कि पार्टी मेरे साथ है, मुझे इस पर यकीन था। लेकिन मेरी पार्टी और मेरे नेता पर आरोप थे, इसलिए झूठ के खिलाफ लड़ना जरूरी था।

BJP को दंगों से फायदा हुआ?

जब अमित शाह से पूछा गया कि कहा जाता है कि क्या उनकी पार्टी को इन दंगों से फायदा हुआ तो उन्होंने कहा - आज जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है, वहां पहले भी दूसरे दलों की सरकार थी। आप लोग आंकड़े निकालिए और देखिए किसके राज में दंगे कम हुए हैं। दंगों से बीजेपी को फायदा होने की बात गलत है ,विपक्ष का आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है। अगर ऐसा होता तो हम और दंगे करवाते।

कई NGO मामले को लंबा खींचना चाहते थे- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उस समय पीएम मोदी ने यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत कुछ किया था कि दंगे न हों। इस समय जो स्थिति बन गई थी उसे संभालने में कुछ समय लगा। अमित शाह ने कहा कि मामले में एनजीओ को फंडिंग कर रहे राजनीतिक दल मामले को लंबा खींचना चाहते थे ताकि नरेंद्र मोदी पर आरोप जारी रहें।

18 साल की जंग में मोदी ने बहुत कुछ सहा

अमित शाह ने कहा कि मैंने बहुत नजदीकी से उन पर झूठे आरोप लगते देखा है, फिर भी मैंने मोदी को धैर्य से काम करते देखा है। मोदी ने इतने लंबे समय तक न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा रखा और कानूनी दायरे में रहकर काम किया। और उनकी इसी लगन के बाद आज 18 साल बाद मैंने उन्हे जीतते हुए भी देखा है।

जकिया जाफरी ने की थी मोदी के खिलाफ याचिका दायर

बता दें कि 2002 के गुजरात दंगों में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने वाली SIT रिपोर्ट के खिलाफ दायर याचिका को कल (गुरुवार) सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। यह याचिका जकिया जाफरी की ने दायर की थी।

कोर्ट ने एसआईटी की जांच रिपोर्ट को सही माना है। जाकिया जाफरी पूर्व सांसद अहसान जाफरी की पत्नी हैं। जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच ने यह फैसला सुनाया।

अमित शाह ने बताया गुजरात दंगों का पूरा सच! बोले- 18 साल तक शिव की तरह विष पीते रहे PM
Draupadi Murmu पर ट्वीट करना राम गोपाल वर्मा को पड़ा भारी, FIR दर्ज हुई तो मांगी माफी

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com