Udaipur Murder Case: उदयपुर (Udaipur) में मंगलवार को टेलर कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की तालिबानी तरीके से हत्या के बाद से उदयपुर समेत पूरे राजस्थान में तनाव का माहौल है।
पुलिस ने हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कड़ी निंदा जताई है। उन्होंने कहा कि उदयपुर में हुई घटना राजस्थान पुलिस की नाकामी है।
बताया जा रहा है कि कन्हैया लाल को पहले गिरफ़्तार किया गया था और वो बेल पर बाहर आए थे। उन्हें तभी से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, फिर भी पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया।
आगे उन्होंने कहा कि उदयपुर में हुई हत्या एक क्रूर हत्या है हम उसका विरोध करते हैं। जो वीडियो बनाए गए इससे साफ़ है की देश में कट्टरता कैसे बढ़ रही है।
असदुद्दीन ओवैसी ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को गिरफ़्तार किया जाने और कानूनी तरीके से सजा मिलने की बात कही। इसके अलावा ओवैसी ने सरकार पर नूपुर शर्मा का बचाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देश में कट्टरवाद को रोकने के लिये सरकार को क़ानून को सभी के लिए बराबर लागू करना चाहिए।
उदयपुर में हुई घटना पर ओवैसी ने कहा कि ये जुर्म है और किसी को भी ये अधिकार नहीं है कि वो कानून को अपने हाथ में ले और किसी का कत्ल करे। साथ ही उन्होंने राजस्थान सरकार से इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करने और आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की।