असदुद्दीन ओवैसी ने उदयपुर में हुई हत्या को बताया राजस्थान पुलिस की नाकामी, कहा हत्या को रोका जा सकता था

Udaipur Murder Case: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, कन्हैया लाल की हत्या को रोका जा सकता था। वह पुलिस से पहले से इसकी शिकायत कर रहे थे।
असदुद्दीन ओवैसी ने उदयपुर में हुई हत्या को बताया राजस्थान पुलिस की नाकामी, कहा हत्या को रोका जा सकता था
Updated on

Udaipur Murder Case: उदयपुर (Udaipur) में मंगलवार को टेलर कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की तालिबानी तरीके से हत्या के बाद से उदयपुर समेत पूरे राजस्थान में तनाव का माहौल है।

पुलिस ने हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कड़ी निंदा जताई है। उन्होंने कहा कि उदयपुर में हुई घटना राजस्थान पुलिस की नाकामी है।

कन्हैया लाल की हत्या को रोका जा सकता था - ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, कन्हैया लाल की हत्या को रोका जा सकता था। वह पुलिस से पहले से इसकी शिकायत कर रहे थे। ओवैसी ने कहा कि अगर राजस्थान की पुलिस थोड़ी सी भी चौकन्ना रहती तो ये घटना नहीं होती।
असदुद्दीन ओवैसी ने उदयपुर में हुई हत्या को बताया राजस्थान पुलिस की नाकामी, कहा हत्या को रोका जा सकता था
BJP के पूर्व प्रवक्ता नवीन जिंदल को मिली कन्हैया लाल की तरह जान से मारने की धमकी, नुपुर शर्मा के पक्ष में दिया था बयान

बताया जा रहा है कि कन्हैया लाल को पहले गिरफ़्तार किया गया था और वो बेल पर बाहर आए थे। उन्हें तभी से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, फिर भी पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया।

आगे उन्होंने कहा कि उदयपुर में हुई हत्या एक क्रूर हत्या है हम उसका विरोध करते हैं। जो वीडियो बनाए गए इससे साफ़ है की देश में कट्टरता कैसे बढ़ रही है।

नूपुर शर्मा का बचाव कर रही है सरकार

असदुद्दीन ओवैसी ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को गिरफ़्तार किया जाने और कानूनी तरीके से सजा मिलने की बात कही। इसके अलावा ओवैसी ने सरकार पर नूपुर शर्मा का बचाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देश में कट्टरवाद को रोकने के लिये सरकार को क़ानून को सभी के लिए बराबर लागू करना चाहिए।

File Photo

राजस्थान सरकार से की आरोपियों को सख्त सजा देने की अपील

उदयपुर में हुई घटना पर ओवैसी ने कहा कि ये जुर्म है और किसी को भी ये अधिकार नहीं है कि वो कानून को अपने हाथ में ले और किसी का कत्ल करे। साथ ही उन्होंने राजस्थान सरकार से इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करने और आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की।

असदुद्दीन ओवैसी ने उदयपुर में हुई हत्या को बताया राजस्थान पुलिस की नाकामी, कहा हत्या को रोका जा सकता था
उदयपुर में दिनदहाड़े नुपुर शर्मा के समर्थक की गला रेत कर हत्या, हत्यारों ने वीडियो बनाकर ली हत्या की जिम्मेदारी
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com